भारत के टू व्हीलर सेक्टर में स्पोर्ट्स बाइक की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें 125cc एंट्री लेवल बाइक से लेकर 1000cc तक की प्रीमियम रेसिंग बाइक शामिल हैं। इस सेगमेंट की ओवरऑल रेंज में आज हम बात कर रहे हैं बजाज पल्सर आरएस200 (Bajaj Pulsar RS200) के बारे में अपने सेगमेंट की एक प्रीमियम बाइक है जिसने डिजाइन और स्पीड के चलते मार्केट में पिछले कई साल से मजबूत पकड़ बना रखी है।
स्पोर्ट्स बाइक के अगर आप भी शौकीन है और खरीदना चाहते हैं ऐसी ही आकर्षक डिजाइन और स्पीड वाली बाइक, तो बिना देर किए बतौर विकल्प जान लीजिए Bajaj Pulsar RS200 की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Bajaj Pulsar RS200: कीमत
बजाज पल्सर आरएस200 की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 1,72,358 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है और यह कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 2,02,147 रुपये हो जाती है।
Bajaj Pulsar RS200: फाइनेंस प्लान
बजाज पल्सर आरएस200 को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 2 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है या फिर इतनी बड़ी रकम एक साथ खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए महज 20 हजार रुपये देकर भी आप इसे खरीद सकते हैं।
अगर आपके पास 20 हजार रुपये हैं और इस बाइक की मंथली ईएमआई भर सकते हैं, तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस रकम के आधार पर 1,82,147 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर लगने वाली ब्याज दर 9.7 प्रतिशत वार्षिक होगी।
लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 20 हजार रुपये Bajaj Pulsar RS200 की डाउन पेमेंट के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि (3 साल) तक हर महीने 5,852 की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Bajaj Pulsar RS200 के लिए इस आसान फाइनेंस को पढ़ने के बाद अगर आप भी इसे खरीदने का विचार करने लगे हैं, तो लगे हाथ इस बाइक के इंजन, माइलेज की डिटेल भी जान लीजिए।
Bajaj Pulsar RS200: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
बजाज पल्सर आरएस200 में मिलने वाला इंजन 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 24.5 पीएस की पावर और 18.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह स्पोर्ट्स बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।