देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक Pulsar N160 का एक नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह नया वेरिएंट उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो सिंगल सीट के साथ USD फोर्क की मांग कर रहे थे। कंपनी का कहना है कि जब Pulsar N160 को पहली बार स्प्लिट-सीट और USD फोर्क के साथ लॉन्च किया गया था, तब इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन बाद में रिसर्च में सामने आया कि बड़ी संख्या में ग्राहक सिंगल सीट के साथ USD फोर्क चाहते थे। इसी मांग को पूरा करने के लिए यह नया वेरिएंट पेश किया गया है।
Bajaj Pulsar N160 के सभी वेरिएंट्स की कीमत
| वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत |
| सिंगल सीट, ट्विन डिस्क | 1,13,133 रुपये |
| ड्यूल-चैनल ABS | 1,16,773 रुपये |
| सिंगल सीट + USD फोर्क (नया) | 1,23,983 रुपये |
| स्प्लिट सीट + USD फोर्क | 1,26,290 रुपय |
नए वेरिएंट में मिलेंगे 4 आकर्षक रंग
Bajaj Pulsar N160 का यह नया वैरिएंट ग्राहकों को चार शानदार कलर ऑप्शन में मिलेगा, जो इस प्रकार हैं।
पर्ल मेटैलिक व्हाइट
रेसिंग रेड
पोलर स्काई ब्लू
ब्लैक
इंजन और परफॉर्मेंस (बदलाव नहीं)
नए वेरिएंट में कंपनी ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही दमदार इंजन दिया गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
इंजन: 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर
पावर: 16hp @ 8,750rpm
टॉर्क: 14.65Nm @ 6,750rpm
गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल
यह इंजन बेहतरीन माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
सेफ्टी फीचर्स
Bajaj Pulsar N160 में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है, जिसमें ड्यूल-चैनल ABS, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, मजबूत चेसिस और बेहतर ग्रिप के लिए चौड़े टायर को दिया गया है।
मार्केट में किससे मुकाबला?
Bajaj Pulsar N160 का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 4V, Hero Xtreme 160R और Yamaha FZ-S के साथ होता है। USD फोर्क के साथ सिंगल सीट ऑप्शन मिलने से यह बाइक अब इन सभी के मुकाबले और ज्यादा मजबूत हो गई है।
