Bajaj Auto देश की प्रमुख वाहन निर्माता है जिसके पास टू व्हीलर की एक बड़ी रेंज मौजूद है, जिसमें आज हम बात कर रहे हैं कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक पल्सर सीरीज में मौजूद बजाज पल्सर एन150 के बारे में, जो आकर्षक डिजाइन, दमदार स्पीड और इंजन वाली एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है, जिसे कंपनी ने सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ ही मार्केट में उतारा है।
स्पोर्ट्स बाइक का अगर आप भी शौक रखते हैं और कम बजट में एक स्टाइलिश एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं, तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए Bajaj Pulsar N150 की कंप्लीट डिटेल के साथ, इसे बहुत आसान प्लान के साथ घर ले जाने की कंप्लीट डिटेल।
Bajaj Pulsar N150: कीमत

बजाज पल्सर एन150 को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,17,677 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,38,937 रुपये हो जाती है।
Bajaj Pulsar N150: फाइनेंस प्लान
पल्सर एन150 को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास 1.38 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए महज 11 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके 11 हजार रुपये का बजट है, तो बैंक की तरफ से इस बाइक के लिए 1,27,937 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है, जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Bajaj Pulsar N150 पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल तक हर महीने 4,110 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

आसान डाउन पेमेंट वाले इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप Bajaj Pulsar N150 के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए।
Bajaj Pulsar N150: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

बजाज पल्सर एन150 को पावर देने के लिए 149.68cc का इंजन दिया गया है, जो 14.5 पीएस की पावर और 13.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि, यह बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
