Bajaj Auto ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लाइनअप को अपडेट करते हुए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वेरिएंट अर्बन और प्रीमियम को मार्केट में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये है। अपडेटेड चेतक ईवी का सीधा मुकाबला ओला एस1, एथर 450 की अपडेटेड रेंज के साथ होता है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए कि अपने मुख्य विरोधियों में से एक ओला एस 1 की रेंज के आगे कैसा है चेतक ईवी के नए वेरिएंट्स का प्रदर्शन।

बजाज चेतक

बजाज चेतक दो वेरिएंट में उपलब्ध है  जिसमें पहला अर्बन और दूसरा प्रीमियम है।  दोनों स्कूटरों में फुल मेटल बॉडी के साथ क्लासिक डिजाइन मिलता है, हालांकि, वे बैटरी पैक,फीचर्स और अन्य मैकेनिकल डिटेल्स के मामले में अलग अलग हैं।  चेतक अर्बन इस स्कूटर का एंट्री वल मॉडल है जिसमें कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल और 2.9kWh बैटरी पैक मिलता है।

दूसरा वेरिएंट चेतक प्रीमियम है जिसमें 127 किलोमीटर की रेंज के साथ 73 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 3.2kWh का बैटरी पैक लगाया गया है। चेतक प्रीमियम में नेविगेशन और फोन कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ हिल होल्ड असिस्ट और अन्य सुविधाओं के साथ एक अपडेटेड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है। चेतल अर्बन और प्रीमियम दोनों स्टैंडर्ड और टेकपैक विकल्पों में उपलब्ध हैं, जो उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स और कनेक्टिविटी के मामले में ज्यादा टेक्नोलॉजी प्रदान करते हैं।

ओला S1

ओला एस1 का नाम मार्केट के लीडर्स में शामिल है जिसके तीन वेरिएंट (एस1एक्स, एस1 एयर और एस1 प्रो) मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन तीनों में से S1 एयर और प्रो का सीधा मुकाबला चेतक से है। S1 रेंज पारंपरिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ एक अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो पुराने सिंगल-साइडेड सस्पेंशन की जगह लेता है। Ola S1 Air में 3kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 151 किमी की रेंज का दावा करता है। S1 Air में 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है।

S1 Pro रेंज-टॉपिंग वेरिएंट है और बाहर से यह S1 Air के समान दिखता है, Pro में बड़ा 4kWh बैटरी पैक मिलता है, जो अधिक रेंज, तेज एक्सीलेरेशन और टॉप स्पीड प्रदान करता है। एस1 प्रो में 7-इंच टचस्क्रीन टीएफटी डैश, फोन कनेक्टिविटी के अलावा  अतिरिक्त ‘हाइपर’ राइड मोड भी मिलता है।

Bajaj Chetak vs Ola S1: स्पेसिफिकेशन

पेपर्स की बात की जाए तो ओला एस1 तेज़ है और ज्यादा रेंज वाला है इसके अलावा इसमें ज्यादा फीचर्स मिलते हैं लेकिन चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने डिजाइन और मजबूती से लोगों को आकर्षित करने की क्षमता रखता है। यहां डिजाइन और मजबूती में बजाज चेतक आगे हैं लेकिन आप अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं।

स्पेसिफिकेशनचेतक अर्बन चेतक प्रीमियम ओला एस1 एयर ओला एस1 प्रो
बैटरी2.9kWh 3.2kWh 3kWh 4kWh
रेंज
113 किमी
126 किमी 151 किमी 195 किमी
टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा 73 किमी प्रति घंटा 90 किमी प्रति घंटा 120 किमी प्रति घंटा
चार्जिंग 4 घंटे 30 मिनट 4 घंटे 50 मिनट 6 घंटे 30 मिनट5 घंटे
0-40 किमी प्रति घंटा3.3 सेकंड 2.6 सेकंड
Bajaj Chetak vs Ola S1 Comparison in Specifications