बजाज ने हाल ही में चेतक ई-स्कूटर का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट अर्बन लॉन्च किया है। इसमें प्रीमियम वैरिएंट की तुलना में थोड़ा छोटा बैटरी पैक लगाया गया है और इसलिए इसकी कीमत कम होती है। तो देर न करते हुए जान लीजिए कि ओला एस1 एयर और एथर 450एस जैसे राइवल्स के आगे कीमत से लेकर फीचर्स, रेंज और पावरट्रेन में कैसा है ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर।
Chetak Urbane Vs S1 Air Vs Ather 450S: पावरट्रेन
चेतक अर्बन में 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है जो 113 किलोमीटर की अधिकतम रेंज का दावा करता है। OlaS1 Air में 3kWh की बैटरी है जो 151 किमी की अधिकतम रेंज का दावा करती है, जबकि Ather 450S में 2.9kWh का बैटरी पैक मिलता है जो एक बार चार्ज करने पर 115 किलोमीटर तक की रेंज देता है। बजाज ने अभी तक चेतक अर्बन के मोटर स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह अपने स्टैंडर्ड मॉडल में 63 किमी प्रति घंटे और टेकपैक के साथ 73 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने का दावा करता है।

यह अपने प्रतिस्पर्धी एस1 एयर और एथर 450एस की तुलना में बहुत धीमा है क्योंकि ये दोनों स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का दावा करते हैं।
Chetak Urbane Vs S1 Air Vs Ather 450S: फीचर्स

चेतक अर्बन को स्टैंडर्ड रूप में प्रीमियम एडिशन के समान डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट मिलता है। अपने स्टैंडर्ड मॉडल में अर्बन ट्रिम को शायद ही कोई और फीचर्स मिलते हैं। मगर TecPac को चुनने पर इसमें हिल होल्ड, रिवर्स मोड और पूर्ण स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स पैकेज के रूप में मिलते हैं जिसमें टैम्पर अलर्ट, OTA अपडेट भी मिलता है। इसकी तुलना में, S1 एयर और 450S में नेविगेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Chetak Urbane Vs S1 Air Vs Ather 450S: कीमत

चेतक अर्बन की कीमत इसके स्टैंडर्ड रूप में 1.15 लाख रुपये है जबकि TecPac के साथ इसकी कीमत 1.21 लाख रुपये है। ओला एस1 एयर की कीमत 1.20 लाख रुपये है तो एथर 450एस को 1.29 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।