Bajaj Auto ने क्रूजर बाइक सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के मकसद से बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट (Bajaj Avenger 220 Street) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कुछ बदलाव और अपडेट के साथ इस बाइक को मार्केट में उतारा है जिसमें डबल डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं या एक स्टाइलिश क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप यहां जान लीजिए इस क्रूजर बाइक की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Bajaj Avenger 220 Street Price
बजाज ऑटो ने इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 1,42,029 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,64,469 रुपये हो जाती है।
Bajaj Avenger 220 Street Finance Plan
अगर आप बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट को खरीदने के लिए 1.42 लाख रुपये एक साथ खर्च करना नहीं चाहते हैं तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए 20 हजार की डाउन पेमेंट देकर भी इस बाइक को खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, 20 हजार की रकम के आधार पर बैंक इस बाइक के लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 1,44,469 रुपये का लोन जारी कर सकता है।
लोन जारी होने के बाद आपको 20 हजार रुपये Bajaj Avenger 220 Street की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद अगले 3 साल (बैंक द्वारा निर्धारित लोन चुकाने की अवधि) तक हर महीने 4,641 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Bajaj Avenger 220 Street के इस आसान फाइनेंस प्लान को जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल।
Bajaj Avenger 220 Street Engine
इस बाइक में कंपनी ने 220 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो 19.03 पीएस की पावर और 17.55 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
Bajaj Avenger 220 Street Mileage
बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 1 लीटर पेट्रोल पर 40 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।