भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी की मांग कार फ्यूल के रूप में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे जिसके बाद अब जल्द ही सीएनजी को टू व्हीलर सेक्टर में बतौर फ्यूल इस्तेमाल होते हुए देख सकेंगे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, टू व्हीलर सेक्टर की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो सीएनजी पर चलने वाली बाइक को बनाने पर काम कर रही है और ये प्रोजेक्ट कंप्लीट होने के साथ ही बजाज ऑटो इस सेगमेंट में पहला सीएनजी आधारित टू व्हीलर लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी।
बजाज ऑटो की सीएनजी बाइक: क्या कहती है रिपोर्ट
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज ऑटो एक नई 110cc बाइक पर काम कर रही है जो CNG से चलेगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बाइक को इंटरनली ब्रुज़र E101 नाम दिया गया है और यह अपने प्रोडक्शन के लास्ट स्टेज में है। ज्यादातर सीएनजी व्हीकल की तरह, अपकमिंग सीएनजी टू व्हीलर सीएनजी और पारंपरिक पेट्रोल फ्यूल के बीच स्विच करने का विकल्प मौजूद रहेगा।
एक साल में इतनी सीएनजी बाइक बनेंगी
प्रारंभिक उत्पादन योजना प्रति वर्ष सीएनजी बाइक के लगभग 1-1.2 लाख वाहनों का उत्पादन करने की थी, इसे लगभग 2 लाख इकाइयों और उससे अधिक तक संशोधित किया गया है। जाहिर है, 110cc CNG बाइक के पहले कुछ प्रोटोटाइप पहले ही बनाए जा चुके हैं। लॉन्च होने पर, सीएनजी बाइक का निर्माण शुरू में कंपनी के औरंगाबाद संयंत्र में किया जाएगा, लेकिन परिचालन अंततः बजाज की पंतनगर सुविधा में भी स्थानांतरित हो जाएगा।
बजाज सीएनजी बाइक कब होगी लॉन्च ?
कंपनी की तरफ से अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रुज़र ई101 सीएनजी बाइक लॉन्च के समय ‘प्लेटिना’ नेम टैग के साथ आएगी। इससे बजाज को बड़े पैमाने पर बाजार खरीदारों के बीच, विशेष रूप से टियर 2 और टियर 3 केंद्रों और उससे आगे तक बहुत जरूरी पहुंच मिलेगी। देश भर में सीएनजी बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ, यह वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने के सरकार के दृष्टिकोण के साथ जुड़ने में मदद करेगा।