Bajaj Auto के पास अलग अलग सेगमेंट की बाइक की लंबी रेंज मौजूद है जिसमे से एक है बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट क्रूजर बाइक (2023 Bajaj Avenger 220 Street) जिसे कंपनी डिजाइन, इंजन और स्पेसिफिकेशन में बड़े अपडेट के साथ रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस बाइक की घटती बिक्री के चलते इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया था मगर क्रूजर बाइक सेगमेंट में अपनी पोजीशन बनाए रखने के लिए कंपनी इसे फिर से मार्केट में उतारने जा रही है।

2023 Bajaj Avenger 220 Street: इंजन कैसा होगा ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट में 220 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन देगी जो एयर कूल्ड-ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8,500rpm पर 19hp की अधिकतम पावर और 7,000rpm पर 17.55Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

2023 Bajaj Avenger 220 Street:ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग बेस्ड 5 टाइम एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

2023 Bajaj Avenger 220 Street: डिजाइन कैसा होगा ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक का डिजाइन मौजूदा 160 स्ट्रीट जैसा ही रखा जाएगा जिसमें कंपनी कुछ नए कलर के साथ पेश करेगी। जिसमें सिंगल मोनोटोन और डुअल टोन के साथ पेश कर सकती है। पुरानी बाइक में मिलने वाले बड़े फ्रंट विंडस्क्रीन के बजाज इसमें 160 स्ट्रीट की तरह छोटे डिजाइन वाला विंडस्क्रीन दिया जाएगा। इसके अलावा नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील, नए डिजाइन का बैक रेस्ट, और नए डिजाइन की फ्रंट और रियर लाइट्स को जोड़ा जाएगा।

2023 Bajaj Avenger 220 Street: कीमत क्या होगा ?

2023 बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को कंपनी 1.3 से 1.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।