भारत में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन को देखते हुए दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय पल्सर रेंज पर खास ऑफर का ऐलान किया है, जो सरकार द्वारा 350cc से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर जीएसटी में की गई कटौती पर आधारित है। कंपनी ने सरकार की तरफ से जीएसटी पर मिली इस बेनिफिट को ग्राहकों तक सीधे पहुंचाते हुए कई अतिरिक्त लाभ भी जोड़े हैं। तो देर न करते हुए जान लीजिए बजाज पल्सर रेंज पर मिलने वाले ऑफर्स की पूरी डिटेल
क्या है बजाज का ‘हैट्रिक ऑफर’?
बजाज ने इस योजना को ‘हैट्रिक ऑफर’ नाम दिया है क्योंकि कंपनी इसमें तीन बड़े फायदे ग्राहकों तक पहुंचा रही है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
पहला फायदा- जीएसटी कटौती का पूरा लाभ
दूसरा फायदा- प्रोसेसिंग चार्ज पर छूट
तीसरा फायदा- इंश्योरेंस पर बचत
बजाज पल्सर खरीदने पर कितनी होगी बचत?
ग्राहकों को मॉडल और राज्य के हिसाब से अधिकतम ₹23,467 तक की बचत मिलेगी। उदाहरण के लिए, कर्नाटक में Bajaj Pulsar RS 200 खरीदने वाले ग्राहकों को ₹23,467 तक का फायदा होगा। इसमें से 17,367 रुपये जीएसटी कटौती से और बाकी 6,100 रुपये प्रोसेसिंग व इंश्योरेंस छूट से आएंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और कुछ अन्य राज्यों में भी बचत अधिक होगी, क्योंकि इन जगहों पर पल्सर की एक्स-शोरूम कीमतें ज्यादा हैं।
पल्सर रेंज के किन मॉडलों पर मिलेगा ऑफर?
यह ऑफर पल्सर रेंज की सभी 350cc से कम इंजन वाली बाइकों पर लागू है मगर इस ऑफर में Pulsar NS400Z को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
कहां से मिलेगी सही जानकारी?
कंपनी ने राज्यवार कीमतें और बचत का विवरण साझा किया है। हालांकि, सटीक ऑफर और बचत की जानकारी के लिए ग्राहकों को नजदीकी बजाज डीलरशिप से संपर्क करना होगा, क्योंकि हर राज्य में कीमतें अलग-अलग हैं।