2025 का फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, जिसे देखते हुए तमाम प्रमुख कार निर्माताओं ने अपनी कारों की बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए मौजूदा रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट और डील्स ऑफर करनी शुरू कर दी हैं, जिसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक का नाम शामिल है, जिनकी कारों पर 10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जानें उन कारों की डिटेल, जिन्हें खरीदने पर हो सकता है आपको लाखों रुपये का फायदा।
Kia EV6 Festive Discount Offer
हाल ही में फेसलिफ्ट की गई किआ EV6 ज़्यादातर आउटलेट्स पर 10 लाख रुपये से ज़्यादा की भारी छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस ईवी में बड़ी और बेहतर बैटरी के अलावा, नई किआ EV में अपडेटेड डिज़ाइन और इंटीरियर है और अब यह केवल GT-लाइन AWD वेरिएंट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Mahindra XUV400 Festive Discount Offer
धीमी बिक्री वाली महिंद्रा XUV400, Nexon के मुकाबले अपनी जगह नहीं बना पाई और अब अपने ज़्यादा आकर्षक (और महंगे) समकक्षों के सामने फीकी पड़ गई है। इन्वेंट्री के आधार पर एक्सयूवी 400 को खरीदने पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
MG EV Festive Discount Offer
डीलरों से की गई बातचीत से पता चला है कि हालिया मूल्य समायोजन के बाद एमजी जेडएस ईवी पर 2.5 लाख रुपये तक के लाभ इस ईवी पर दिए जा रहे हैं। कॉमेट ईवी पर वेरिएंट के आधार पर लगभग 50,000-60,000 रुपये की छूट मिल रही है। लोकप्रिय विंडसर वर्तमान में सबसे ज़्यादा बिकने वाली एमजी कार है, इसलिए इस पर कोई छूट नहीं दी गई है।
Citroen eC3 Festive Discount Offer
एसयूवी जैसे डिजाइन वाली यह हाई-राइडिंग हैचबैक सीधे तौर पर पंच ईवी को टक्कर देती है, हालांकि इसे ज़्यादा सफलता नहीं मिली है। Citroen eC3 पर ज्यादातर जगहों पर 1.25 लाख रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं।
Hyundai Creta Electric Festive Discount Offer
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को अपने ICE मॉडल जितनी सफलता नहीं मिली है। डीलरों का कहना है कि निचले दो वेरिएंट को छोड़कर, इलेक्ट्रिक Creta के स्टैंडर्ड और लॉन्ग-रेंज, दोनों वर्ज़न पर ऑन-रोड कीमत पर 1 लाख रुपये से ज़्यादा की छूट मिल रही है।
Tata EVs Festive Discount Offer
टाटा ईवी लाइन-अप, जिसमें Tiago, Punch, Nexon, Curvv और हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर ईवी शामिल हैं, कई छूट और ऑफर के साथ बेची जा रही है। जहां Harrier EV पर अभी केवल लॉयल्टी बेनिफिट्स मिल रहे हैं, वहीं Tiago EV जैसी कारें कुछ जगहों पर 1 लाख रुपये से भी ज़्यादा के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध हैं।
डिसक्लेमर: छूट शहर-दर-शहर अलग-अलग होती हैं और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करती हैं। कृपया सटीक राशि के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।
(Source- Autocar India)