लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी रेंज का विस्तार करते हुए नई इलेक्ट्रिक कार क्यू8 ई ट्रॉन (Q8 e-tron) और क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्ट्स (Q8 e-tron Sportback) को लॉन्च कर दिया है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 1.13 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत, रेंज, फीचर्स, और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Audi Q8 e-tron: वेरिएंट और कीमत

  • ऑडी Q8 50 ई-ट्रॉन – 1.13 करोड़ रुपये
  • ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन – 1.26 करोड़ रुपये
  • ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन – 1.18 करोड़ रुपये
  • ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन – 1.30 करोड़ रुपये

Audi Q8 e-tron: पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

ऑडी ने इस कार में 114kWh बैटरी पैक पेश किया है। ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन की एक बार चार्ज करने पर (WLTP प्रमाणित) 600 किमी तक की ड्राइविंग रेंज है। ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन सिंगल चार्ज (डब्ल्यूएलटीपी प्रमाणित) पर 505 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं। ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में फ्रेश डिजाइन, बेहतर प्रदर्शन, बड़ी बैटरी और बेहतर ड्राइव रेंज है।

ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन में डुअल मोटर हैं, प्रत्येक एक्सेल में एक, जो 402bhp की कंबाइंड पावर और 664Nm का पीक टॉर्क  जनरेट करती है, जबकि Q8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 50 ई- ट्रॉन 95kWh बैटरी पैक के साथ 335bhp और 664Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी चार पहियों पर पावर पहुंचाई जाती है और ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं, जबकि ऑडी Q8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन को 6.0 सेकंड का समय लगता है।

ऑडी का कहना है कि सभी चार मॉडलों को 22kW AC और 170kW DC पावर तक चार्ज किया जा सकता है जबकि 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 26 मिनट और 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 31 मिनट लगते हैं।

Audi Q8 e-tron: इंटीरियर और फीचर्स

Q8 ई-ट्रॉन में एक सनरूफ, एक 15-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, मसाज फंक्शन वाली सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, एक लेदर इंटीरियर, पार्क असिस्ट प्लस, 3डी सराउंड-व्यू कैमरे, एक डिजिटल कॉकपिट और जेस्चर-नियंत्रित फीचर्स हैं।

Audi Q8 e-tron: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Q8 ई-ट्रॉन में 8 एयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ISOFIX सीट एंकर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट और लूज व्हील वार्निंग और ऑडी प्री-सेंस बेसिक मिलता है, जो आपातकालीन ब्रेकिंग की स्थिति में हैंडलिंग ऑन द लिमिट में शुरू करता है।