इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ather Energy ने शनिवार को अपने तीसरे Ather Community Day का आयोजन किया। इस मौके पर कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स की झलक दिखाई और आने वाले समय में लॉन्च होने वाले मॉडलों का रोडमैप साझा किया। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला मॉडल रहा EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट, तो अब बिना देर किए जान लीजिए इन स्कूटर की कंप्लीट डिटेल।
नया EL प्लेटफॉर्म
EL01 स्कूटर कंपनी के नए EL प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह 450 के बाद Ather का पहला नया व्हीकल आर्किटेक्चर है, जो आने वाले वर्षों में कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नींव रखेगा। EL प्लेटफॉर्म को बहुउपयोगी, किफायती और स्केलेबल बनाया गया है। इसका प्रोडक्शन महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) स्थित Ather की नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में होगा।
Ather के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने कहा, “450 प्लेटफॉर्म ने हमारी पहली यात्रा को परिभाषित किया था। अब EL प्लेटफॉर्म हमारे अगले विकास चरण की नींव बनेगा, जिससे हम बड़े पैमाने पर ज्यादा तरह-तरह के स्कूटर तेज़ी और कुशलता से विकसित कर पाएंगे।”
ज्यादा दक्ष और किफायती
Ather का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म का 26 लाख किलोमीटर से अधिक की टेस्टिंग के बाद विकास किया गया है। इसमें नया चेसिस, पावरट्रेन और पूरी तरह से डिजाइन की गई इलेक्ट्रॉनिक्स स्टैक शामिल है। जो 15 प्रतिशत तेज असेंबली, सर्विसिंग की दोगुनी स्पीड और सर्विस इंटरवल बढ़कर 10,000 किमी के रूप में दिखाई देते हैं।
EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट – डिजाइन और फीचर्स
EL01 कॉन्सेप्ट एक फैमिली स्कूटर की तरह दिखता है, लेकिन नए डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है, जिसमें चौकोर LED हेडलैम्प और फ्रंट DRL विद इंडिकेटर्स, चौड़ा फुटबोर्ड और सिंगल-पीस सीट, बड़ा पिलियन ग्रैब रेल और LED टेललाइट, 14-इंच व्हील्स (12-इंच का विकल्प भी उपलब्ध होगा), अंडर-सीट स्टोरेज में दो हेलमेट का स्पेस, पेटेंटेड AC-DC मॉड्यूल के साथ ऑन-बोर्ड चार्जिंग वायर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
सेफ्टी और पावर
EL01 में एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (AEBS) दिया गया है, जिससे ब्रेकिंग दूरी कम होती है और रियर-व्हील लॉकअप की संभावना घटती है। इसमें Ather Charge Drive Controller भी है, जो ऑनबोर्ड चार्जर और मोटर कंट्रोलर को जोड़ता है, जिससे अलग से चार्जर ले जाने की जरूरत नहीं रहती।
हालांकि कंपनी ने पावरट्रेन से जुड़ी संख्याएं साझा नहीं की हैं, लेकिन EL प्लेटफॉर्म में 2 kWh से 5 kWh तक की बैटरी फिट की जा सकेगी। इसमें NMC और LFP बैटरी केमिस्ट्री का भी विकल्प होगा।