इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बहुत कम समय में बड़ी सफलता हासिल कर चुकी एथर एनर्जी ने टेक्नोलॉजी को अपडेट करते हुए ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के माध्यम से अपने ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम पर कई नए फीचर्स को जारी किया है। कंपनी के अनुसार, लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर रिलीज़ एथर स्कूटर मालिकों के लिए नेविगेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नई प्रगति लाता है। अब जान लीजिए इस नए अपडेट में दिए गए फीचर्स की विशेषताएं।
Ather 450X: एडवांस लाइव ट्रैफिक इंडिकेटर

ओवर-द-एयर (ओटीए) के जरिए किए गए अफडेट में पहला फीचर एथर एनर्जी ने स्कूटर के डैशबोर्ड पर लाइव ट्रैफ़िक इंडिकेटर्स को नया रूप दिया है, जिससे राइडर्स को उनके रास्तों पर ट्रैफिक की स्थिति का रियल टाइम विजुअल मिलता है।
Ather 450X: गूगल मैप्स के साथ साझेदारी में बनाया टू व्हीलर स्पेसिफिक रूट

एथर 450X में अब सीधे डैशबोर्ड पर टू व्हीलर स्पेसिफिक रास्तों की पेशकश करने की क्षमता होगी। एथर एनर्जी का यह फीचर Google मैप्स के साथ साझेदारी में टू व्हीलर स्पेसिफिक रूट किए जा रहे हैं। यह एथर एनर्जी स्कूटर को दुनिया का पहला और एकमात्र स्कूटर बनाता है जो विशेष रूप से टू व्हीलर राइडर्स के लिए नेविगेशन और रास्ते प्रदान करता है।
Ather 450X: बेहतर जीपीएस लैचिंग

ओवर-द-एयर (ओटीए) के अपडेट में मिलने वाला तीसरा फीचर है अपडेट जीपीएस लैचिंग जिसमें उल्लेखनीय सुधारों को पेश किया गया है। इसमें स्कूटर चालू होते ही तुरंत कनेक्शन कंफर्म हो जाता है।
Ather 450X: कब तक मिलेगा ये नया अपडेट

यह सॉफ़्टवेयर अपडेट नेविगेशन को आसान, तेज़ और ज्यादा सीमलेस बना देगा। अपडेट को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा और इस महीने के अंत तक सभी एथर 450X स्कूटरों तक पहुंचने की उम्मीद है।