Ather Energy Diwali Offer Discount: फेस्टिव सीजन में टू व्हीलर कंपनियों द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर्स और डील्स में टीवीएस मोटर्स, ओला इलेक्ट्रिक के बाद अब एथर एनर्जी का नाम भी जुड़ गया है, जो अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर संभावित ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट ऑफर कर रही है। एथर एनर्जी की तरफ से अपनी ईवी रेंज पर दिया जाने वाला डिस्काउंट 25 हजार रुपये तक का है, जिसकी पूरी डिटेल आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
Ather Energy Diwali Offer Discount: क्या है डिस्काउंट ऑफर ?
एथर एनर्जी ने 450X और 450 एपेक्स पर मिलने वाले डिस्काउंट डील में बैटरी पर 8 साल की एक्सटेंडेड वारंटी, एथर ग्रिड पर चार्जिंग के लिए 5,000 रुपये तक की छूट और स्कूटर पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट शामिल है। अगर कोई EMI स्कीम चुनता है, तो चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये तक का कैश-बैक डील मिलता है।
Ather Energy Diwali Offer Discount: एथर 450X स्पेक्स
एथर 450X दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आता है। इसमें एंट्री-लेवल मॉडल में 2.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि टॉप वर्जन में 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। एथर एनर्जी का दावा है कि दोनों स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।
रेंज की बात करें, तो 2.9 kWh की बैटरी पैक की रेंज 115 किलोमीटर है, जबकि 3.7 kWh की बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 146 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के ज़रिए स्मार्ट फ़ंक्शन के साथ डिजिटल TFT डिस्प्ले जैसी सुविधाएँ हैं। इसमें Google मैप्स नेविगेशन सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट, पार्क असिस्ट, ऑटोहोल्ड और फ़ॉलसेफ़ भी हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर पाँच राइड मोड प्रदान करते हैं – स्मार्ट, इको, राइड, स्पोर्ट और रैप।
Ather Energy Diwali Offer Discount: कीमत क्या है ?
450X 2.9 kWh: 1.26 लाख रुपये
450X 3.7 kWh: 1.55 लाख रुपये
Ather Energy Diwali Offer Discount: एथर 450 एपेक्स
450 एपेक्स एथर एनर्जी का फ्लैगशिप मॉडल है जिसमें इंडिकेटर सहित सभी LED लाइट हैं। इसमें 3.7 kWh की बैटरी है जो 7 kW की पावर और 157 किलोमीटर की रेंज देती है। कंपनी के अनुसार, 450 एपेक्स की अधिकतम गति 100 किमी प्रति घंटा है और यह 2.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसमें कस्टम इंडियम ब्लू रंग भी है। एपेक्स में सभी पाँच राइड मोड मौजूद हैं और इसमें एक अतिरिक्त रैप+ मोड भी है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है।