Ather Energy ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए कई टीज़र के बाद अपने बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर एपेक्स 450 (Ather Apex 450)को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ना ये नया एथर एपेक्स 450, 450 सीरीज़ में रेंज-टॉपिंग मॉडल होगा और 450S और 450X की तुलना में ज्यादा परफॉर्मेंस प्रदान करता है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इसकी कीमत, रेंज और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।
Ather Apex 450: कीमत

एथर एनर्जी ने इस एपेक्स 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ पेश किया है, जिसे शुरुआती कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
Ather Apex 450: डिजाइन

यूनिक डिजाइन के अलावा, एपेक्स 450 को मैजिक ट्विस्ट जैसे कई नए तकनीकी अपडेट मिलते हैं, जो रिजनरेटिव ब्रेकिंग का एक डेवलपमेंट है जो 100% बैटरी चार्ज पर भी काम करता है और इसमें 40% ज्यादा ब्रेकिंग फोर्स होता है। मैजिक ट्विस्ट फंक्शन थ्रॉटल को मोड़ने पर तेजी लाने में मदद करता है जबकि दूसरी तरफ मोड़ने पर यह टूट जाता है।
Ather Apex 450: बैटरी पैक और चार्जिंग

एथर 450 एपेक्स उसी 3.7kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो 450X में अपना काम करता है, हालांकि, नए रैप+ मोड के साथ कुछ बदलावों के साथ, एपेक्स 450 2.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इस बैटरी के साथ दिए गए चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी पैक 5 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
Ather Apex 450: राइडिंग रेंज और स्पीड

एथर एनर्जी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 157 किलोमीटर की आईडीसी रेंज मिलती है। इसके अलावा स्पीड को लेकर भी कंपनी दावा करती है कि इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये स्कूटर महज 2.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।
Ather Apex 450: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, एथर एपेक्स 450 के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स लगाए गए हैं, जबकि रियर में एक मोनोशॉक को जोड़ा गया है।