ईवी निर्माता ई-स्प्रिंटो (e-Sprinto) ने अपने बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर अमेरी (Amery) को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने घोषणा की है कि केवल दो सप्ताह में अमेरी स्कूटर के लिए 1000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं। कंपनी के अनुसार, जिन शहरों से सबसे ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है उनमें पहला बैंगलोर और दूसरा हैदराबाद है और कंपनी को इन्ही दो शहरों से सबसे ज्यादा बुकिंग मिली हैं।
Amery Electric Scooter: बुकिंग और वेटिंग पीरियड
कंपनी को अमेरी स्कूटर की पहली बुकिंग इसके लॉन्च के दिन ही चेन्नई से प्राप्त हुई थी। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। मौजूदा मांग के साथ,इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को अमेरी स्कूटर हासिल करने के लिए करीब 1 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।
ई-स्प्रिंटो की तरफ से अपने ग्राहकों को इस बात से आश्वस्त किया गया है कि प्रोडक्शन और डिलीवरी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कंपनी की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि इस स्कूटर की बुकिंग करने वाले ग्राहकों तक इस स्कूटर को निश्चित अवधि के दौरान पहुंचाया जा सके।
हालांकि, ई-स्प्रिंटो ने पहले ही अपने ग्राहकों के लिए डिलीवरी प्रक्रिया शुरू कर दी है और 100 अमेरी स्कूटरों का पहला बैच उनके मालिकों को सौंप दिया गया है।
Amery Electric Scooter: बैटरी और मोटर
अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V, 50AH क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है, जिसके साथ 2500 W क्षमता वाला बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
Amery Electric Scooter: रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर से 140 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिली है, जिसके साथ 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर महज 6 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।