ईवी स्टार्टअप एहरा (Aehra) ने अपनी अपकमिंग ऑल इलेक्ट्रिक सेडान के एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठा दिया है। एहरा ने हाल ही में इस सेडान को मिलानो मोंजा मोटर शो में इंटरनेशनल मीडिया के सामने पेश किया था। एहरा सेडान ब्रांड का पहला मॉडल है जो कंपनी के लाइनअप को आगे बढ़ाता है। इससे पहले कंपनी दिसंबर 2022 में एक एसयूवी को पेश कर चुकी है। तो अब देर न करते हुए जान लीजिए इस ऑल इलेक्ट्रिक सेडान की उपलब्ध जानकारी की कंप्लीट डिटेल।
Aehra all electric sedan: डिजाइन
अहेरा एसयूवी के समान अत्यधिक लचीले अल्ट्रा-एडवांस्ड ईवी प्लेटफॉर्म के आधार पर, अहेरा सेडान की कल्पना इसके सिबलिंग के साथ मिलकर की गई थी। और जबकि नया मॉडल एसयूवी के समान डिजाइन लैंग्वेज और बॉडी की सतह के ट्रीटमेंट को शेयर करता है। यह इलेक्ट्रिक कार फ्रंट और रियर में दिए गए यूनिक ग्राफिक सिग्नेचर के चलते काफी हद तक अलग दिखाई देती है।
साइड से, कार में केवल एक अनइंटरप्टेड फ्लुइड लाइन है। डिजाइन टीम ने इसकी बॉडी के भीतर कई किनारों को बनाने की आवश्यकता को त्याग दिया और इसके बजाय, रिफ्लेक्शन के उपयोग के माध्यम से नए मॉडल के कैरेक्टर को लाइट और शेडो के साथ डिवाइड बॉडी को आगे बढ़ाया है।
सेडान कैरेक्टर के दूसरे एलिमेंट को अप्रोच करने के लिए ब्रांड ने एक सिमिलर डिवाइड अप्रोच का इस्तेमाल किया है और यह अप्रोच व्हीकल के फ्रंट हिस्से में अलग से दिखाई देती है। यहां, कार के निचले हिस्से में एक्टिव एयरोडायनामिक और कूलिंग जैसे एलिमेंट को एड किया गया है।
Aehra all electric sedan: बैटरी और ड्राइविंग रेंज
AEHRA ने मीबा बैटरी सिस्टम के साथ साझेदारी में विकसित एक बीस्पोक बैटरी सॉल्यूशन के साथ अपनी सेडान और SUV को ऑप्टिमम एफिसिएंशी प्रदान करने और 800km की ड्राइविंग रेंज को टारगेट करने के लिए डिजाइन और इंजीनियर किया गया है।
Aehra all electric sedan: कंपनी ने क्या कहा ?
अहेरा सह-संस्थापक के को-फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, हाज़िम नाडा ने इस इलेक्ट्रिक सेडान के डिजाइन रिवील पर कहा, “हमारे पहले एसयूवी मॉडल और मिबा बैटरी सिस्टम्स के साथ हमारी साझेदारी की हालिया घोषणा के ठीक आठ महीने बाद एहरा सेडान की शुरुआत पुष्टि करती है कि एईएचआरए डिजाइन में एक स्टेप चेंज देने के लिए अपने रणनीतिक मिशन में मजबूती से ट्रैक पर है”।
Aehra all electric sedan: लॉन्च टाइमलाइन
हाज़िम नाडा ने बताया कि, “अहेरा सेडान और एहरा एसयूवी की पहली कस्टमर डिलीवरी 2026 तक शुरू होगी। और जब अंतिम उत्पादन संस्करण सड़क पर आएंगे, तो वे हमारे द्वारा बनाए गए मॉडलों के समान ही दिखेंगे, एक असाधारण गठबंधन करने के हमारे वादे पर कोई समझौता नहीं करना सुनिश्चित करेंगे।”
