एसर ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एसर एमयूवीआई 125 4जी (Acer MUVI-125-4G) को लॉन्च करने के साथ ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एंट्री कर ली है। एसर ने जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है उसे इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता ईबाइकगो (eBikeGo) के साथ साझेदारी के तहत डेवलप और प्रोडक्शन किया गया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।

Acer MUVI 125 4G: बैटरी पैक, मोटर और चार्जिंग

एसर एमयूवीआई 125 4जी में कंपनी ने 48V, 35.2Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जो कि एक रिमूवेबल बैटरी पैक है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के लिए इस बैटरी पैक को 4 घंटे से भी कम समय लगता है।

Acer MUVI 125 4G: राइडिंग रेंज और स्पीड

एसर एमयूवीआई 125 की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 80 किलोमीटर की रेंज हासिल होती है। इस रेंज के साथ 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है।

Acer MUVI 125 4G: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। सस्पेंशन में इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग एडजस्टेबल स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

Acer MUVI 125 4G: फीचर्स,स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर व्हाइट, दूसरा ब्लैक और तीसरा कलर ऑप्शन ग्रे है। फीचर्स में अलग अलग कॉन्फिगरेशन वाली 4 इंच की एलसीडी स्क्रीन,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और 16 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कंपनी ने क्या कहा ?

कंपनी के मुताबिक, नए MUVI-125-4G इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार परफॉर्मेंस और ईको फ्रेंडली स्कूटर चाहने वाले शहरी ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्कूटर संकरी गलियों और विभिन्न इलाकों में आरामदायक सवारी करने के लिए डिजाइन किया गया है।