2024 का आगाज हो चुका है और जिसमें नए साल का पहला महीना ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए काफी रोमांचक होने वाला है जिसकी वजह है इस महीने में होने वाले लॉन्च। जनवरी में जो कार निर्माता अपने वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, उसमें महिंद्रा से लेकर मर्सिडीज तक का नाम शामिल है। इस आर्टिकल में जान लीजिए जनवरी में ऑटो सेक्टर का पारा पढ़ाने वाली कारों के लॉन्च की डिटेल।

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट (लॉन्च डेट- 8 जनवरी, 2024)

मर्सिडीज भारत में मौजूद लाइनअप में बेंज जीएलएस के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। कंपनी इसे एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी बड़े अपडेट के साथ तैयार किया है। एक्सटीरियर में नए ग्रिल में चार नए हॉरिजॉन्टल लाउवर मिलते हैं जिन्हें सिल्वर शैडो फिनिश मिलता है, एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक सराउंड के साथ एक नया फ्रंट बम्पर, और नए टेल-लैंप जिन्हें तीन क्षैतिज ब्लॉक पैटर्न मिलते हैं।

इंटीरियर में सबसे बड़ा अपग्रेडेड एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम है। अन्य परिवर्तनों में चमकदार ब्राउन लाइम वुड ट्रिम, एक परमानेंट लो स्पीड वाला 360-डिग्री कैमरा और नए मोडिफिकेशन विकल्प शामिल हैं। पावरट्रेन में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4मैटिक AWD सिस्टम के साथ 3.0-लीटर छह-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन जारी रहने की संभावना है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (लॉन्च डेट- 16 जनवरी, 2024)

हुंडई क्रेटा भारत में अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसे फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च करने की तैयारी हुंडई कर चुकी है। इस एसयूवी को एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े अपडेट दिए गए हैं। एक्सटीरियर में नए डिजाइन की ग्रिल, नए वर्टिकल स्प्लिट प्रोजेक्टर हेडलैंप और हॉरिजॉन्टल एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स होंगे।

इंटीरियर में मिलने वाले अपडेट में एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा और अपडेटेड 10.25-इंच इंफोटेनमेंट को जोड़ा गया है। पावरट्रेन के मामले में हुंडई 160hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल का नया विकल्प शामिल रही है, जिसे बंद किए गए 1.4-टर्बो की जगह रिप्लेस किया जा रहा है। अन्य इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल शामिल हैं, दोनों मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट (लॉन्च- मिड जनवरी)

किआ सोनेट फेसलिफ्ट को कंपनी 14 दिसंबर को अनवील कर चुकी है और 20 दिसंबर से इसकी प्री-बुकिंग विंडो को भी खोल दिया गया है। इस एसयूवी में कंपनी मौजूदा तीन इंजन विकल्पों को ही जारी रखेगी, जिनके साथ मैनुअल, आईएटी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने डीजल मैनुअल एडिशन की भी पावसी की है।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट को कंपनी ने लेवल 1 एडीएएस, एक नया 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेसिक फीचर्स का अपडेट दिया है। उम्मीद है कि किआ सोनेट फेसलिफ्ट की कीमतें मौजूदा मॉडल से काफी ज्यादा होंगी होंगी।

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट (लॉन्च डेट- जनवरी लास्ट)

महिंद्रा एक्सयूवी300 को मार्केट में सफलता दिलाने के लिए कंपनी इसका फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च कर रही है जिसमें रिडिज़ाइन ड्रॉप-डाउन एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और कनेक्टेड एलईडी लाइट बार के साथ एक बिल्कुल नया फ्रंट और रियर-एंड मिलेगा, जो डिजाइन को ब्रांड की आगामी बीई रेंज के करीब ले जाएगा।

इसके अलावा इंटीरियर में 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ को जोड़े जाने की भी उम्मीद है। इंजन ऑप्शन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल मिलेगा जिसके साथ मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

महिंद्रा XUV400 EV फेसलिफ्ट (लॉन्च डेट- जनवरी लास्ट)

जनवरी में लॉन्च होने वाले व्हीकल्स में आखिरी नाम महिंद्रा एक्सयूवी400 का है जिसका फेसलिफ्ट एडिशन कंपनी लॉन्च कर रही है। इस फेसलिफ्ट एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई छोटे बड़े अपडेट को दिया गया है।

इसके इंटीरियर में मिलने वाले बड़े अपडेट्स में 10.25-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ होगी। इसके अलावा 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल को दिया जाएगा। मैकेनिकली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कोई चेंज देखने को नहीं मिलेगा।

(Source- AutocarIndia)