यामाहा इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद अपनी पॉपुलर एमटी 15 को अपडेट करते हुए इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर अपडेटेड वर्जन 2025 यामाहा एमटी 15 को लॉन्च कर दिया है, जिसे दो वेरिएंट STD और DLX के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। जापानी बाइक निर्माता ने DLX ट्रिम में इसके फुली-फेयर्ड वर्ज़न – R15M V4 से लिया गया एक महत्वपूर्ण तकनीकी अपडेट दिया है। यहां जानें इस बाइक की कीमत से लेकर पावरट्रेन तक पूरी डिटेल।
2025 Yamaha MT-15: कीमत क्या है ?
अपडेटेड यामाहा एमटी 15 को कंपनी ने जिन कीमतों के साथ लॉन्च किया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
2025 यामाहा एमटी 15 STD की कीमत 1,69,550 (एक्स शोरूम)
2025 यामाहा एमटी 15 DLX की कीमत 1,80,500 (एक्स शोरूम)
2025 यामाहा MT-15: क्या है नया?
एमटी 15 डीएलएक्स अब एक नए फुली-डिजिटल TFT डिस्प्ले से लैस है जो यामाहा के Y-Connect मोबाइल ऐप के ज़रिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदान करता है। यह स्मार्टफ़ोन ऐप रखरखाव संबंधी सुझाव, पार्किंग लोकेशन, ईंधन की खपत, खराबी अलर्ट, रेव्स डैशबोर्ड और एक अनूठी राइडर रैंकिंग प्रणाली जैसी कई सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है।
इसके अलावा, अपडेटेड एमटी-15 वी2 डीएलएक्स अब दो नए रंगों में उपलब्ध है – आइस स्टॉर्म, जो दुनिया भर में एमटी सीरीज़ का एक लोकप्रिय शेड है और अब भारत में भी लॉन्च हो रहा है और विविड वायलेट मेटैलिक, मौजूदा मेटैलिक ब्लैक के साथ। स्टैंडर्ड वेरिएंट में एक नया बोल्ड मेटैलिक सिल्वर सियान रंग भी मिलता है।
2025 यामाहा एमटी-15: मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन
मैकेनिकल रूप से, 2025 यामाहा एम2 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जिसमें वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) है जो 10,000 आरपीएम पर 18.4 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्लिप एंड असिस्ट क्लच की मदद से 6-स्पीड गियरबॉक्स के ज़रिए पावर पिछले पहिये तक पहुंचती है।
MT-15 V2 में एक जाना-पहचाना डेल्टाबॉक्स फ्रेम लगा है जो अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक और MotoGP से प्रेरित एल्यूमीनियम स्विंगआर्म से जुड़ा है। यह नेकेड स्ट्रीटफाइटर 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है और पहियों में रोड-बायस्ड टायर लगे हैं। बाइक का वज़न 141 किलोग्राम (कर्ब) है। इसके अन्य फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल है।