देश की प्रमुख वाहन निर्माता टीवीएस मोटर ने अपनी अपाचे सीरीज में मौजूद 160 4वी का नया अपडेट वर्जन 2024 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (2024 TVS Apache RTR 160 4V) को गोवा में चल रहे टीवीएस मोटोसोल (TVS MotoSoul) इवेंट के दूसरे दिन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए अपडेट वेरिएंट को 1,34,990 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।
2024 TVS Apache RTR 160 4V: क्या हैं नए अपडेट

2024 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी को अपडेट करते हुए कंपनी ने इसमें नई हेडलाइट, टीवीएस की स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टेड व्हीकल तकनीक, 3 राइड मोड (रेन, अर्बन और स्पोर्ट) के अलावा एक अपडेटेड डिजाइन को दिया है।
2024 TVS Apache RTR 160 4V: इंजन स्पेसिफिकेशन

2024 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को पावर देने के लिए एक सिंगल सिलेंडर वाला 157.9cc का ओवरहेड कैमशाफ्ट वाला 4 वाल्व इंजन दिया है, जो 8,600 आरपीएम पर 15.42 बीएचपी की पावर और रेन और अर्बन मोड में 7,250 आरपीएम पर 14.14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

स्पोर्ट्स मोड में स्विच करने पर 2024 TVS Apache RTR 160 4V, 9,250 आरपीएम पर 17.3 बीएचपी की पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
2024 TVS Apache RTR 160 4V: ब्रेकिंग और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने सबसे बड़ा मैकेनिकल अपडेट दिया है, जिसमें नई मोटरसाइकिल के फ्रंट में 270 एमएम डिस्क ब्रेक लगाया गया है लेकिन रियर व्हील में एक बड़ा 230 एमएम का पेटल डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसके साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम को दिया गया है।

सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसमें मौजूदा मॉडल वाला सस्पेंशन ही लगाया है, जिसमें इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में एक मोनोशॉक को लगाया गया है।
2024 TVS Apache RTR 160 4V: बुकिंग और डिलीवरी

टीवीएस मोटर्स ने अपने पैन इंडिया शोरूमों पर 2024 Apache RTR 160 4V के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और इसकी डिलीवरी प्रोसेस 2024 की शुरुआत में की जाएगी।