Renault India ने हाल ही में अपनी भारत में मौजूदा लाइनअप के अपडेटेड मॉडल्स को लॉन्च किया है जिन्हें इंजन से लेकर फीचर्स तक काफी बड़े अपडेट दिए गए हैं। रेनॉल्ट की मौजूदा लाइनअप में से एक है क्विड (Kwid) जो अपने सेगमेंट की पॉपुलर कारों में से एक है और इस एंट्री लेवल हैचबैक को इसके डिजाइन, कीमत, माइलेज और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है।

अगर आप कम बजट में एक नई हैचबैक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए यहां विकल्प के तौर पर जान सकते हैं, Renault KWID की कंप्लीट डिटेल के साथ इस हैचबैक को खरीदने का बहुत आसान और बजट फ्रेंडली फाइनेंस प्लान।

2024 Renault KWID: कीमत क्या है ?

रेनॉल्ट क्विड अपडेटेड एडिशन के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 4,69,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 5,12,632 रूपये हो जाती है। अगर आप इसे कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 5.12 लाख रुपये का बजट होना चाहिए।

2024 Renault KWID: फाइनेंस प्लान

अगर आपके पास कैश पेमेंट के जरिए इसे खरीदने का बजट नहीं है, तो यहां बताए जा रहे प्लान के जरिए आप महज 51 हजार रुपये देकर भी रेनॉल्ट क्विड के मालिक बन सकते हैं। ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 51 हजार रुपये का बजट है, तो इस आधार पर बैंक की तरफ से 4,61,632 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर लगने वाली ब्याज दर 9.8 प्रतिशत वार्षिक होगी।

Renault KWID के लिए लोन अप्रूव होने के बाद आपको 51 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद, बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि (5 साल) के दौरान, हर महीने 9,763 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

लोन प्रोसेस की कंप्लीट डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप भी Renault KWID को खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो बिना देर किए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए।

2024 Renault KWID: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

रेनॉल्ट क्विड को पावर देने वाला इंजन 999cc का है, जो 5500 आरपीएम पर 67.06 बीएचपी की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसकी ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज 21.46 किलोमीटर प्रति लीटर है।