देश की राजधानी दिल्ली में लोगों ने नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं जिसमें इंडिया गेट और दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस इस जश्न के लिए लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। अगर आप भी इन दोनों जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले यहां जान लीजिए दिल्ली पुलिस द्वारा भी इंतजाम किए गए हैं, जो आपके जश्न को फीका होने से बचाएगी।
इंडिया गेट और कनॉट प्लेस के लिए दिल्ली पुलिस की खास तैयारी
दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में नए साल के जश्न के मौके पर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं जिसमें इंडिया गेट और दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस के लिए खास तौर पर इंतजाम किए गए हैं, जिसमें इन इलाकों के चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इन इलाकों में यातायात के नियम तोड़ने और हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कनॉट प्लेस में 8 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
अगर आप दिल्ली में हैं और कनॉट प्लेस जाकर नए साल का जश्न मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप जान लें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए रात 8 बजे तक ही कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में एंट्री कर सकेंगे। भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस में 8 बजे के बाद वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। मगर वैध पास और आपातकालीन वाहनों पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कहां तक हो सकती है एंट्री
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इंडिया गेट और कनॉट प्लेस में 8 बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और यह प्रतिबंध नए साल के जश्न के समापन तक जारी रहेगा। अगर आप 8 बजे के बाद वाहन लेकर आते हैं तो आपको मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और गोल मार्केट तक ही एंट्री मिलेगी।
इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी दिल्ली पुलिस
अगर आप नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के इन दोनों इलाकों में जाने का प्लान कर रहे हैं और इस दौरान आप यातायात नियम तोड़ते हैं, शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं या हुड़दंग करते हैं तो दिल्ली पुलिस आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इन जगहों पर कर सकेंगे कार की पार्किंग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कनॉट प्लेस इलाके में इधर उधर गाड़ी पार्किंग न करने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से गोल डाक खाना के पास, काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग और भाई वीर सिंह मार्ग पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं जहां आप गाड़ी पार्क कर सकते हैं।
इन जगहों पर नहीं होगी गाड़ी ले जाने की अनुमति
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भारी संख्या में पैदल लोगों की आवाजाही को देखते हुए सी-हेक्सागन इंडिया गेट क्षेत्र में वाहनों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की तरफ से कुछ जगहों पर डायवर्जन लगाया जाएगा जिसमें आरएमएल, रफी मार्ग, सुनहरी मस्जिद, मंडी हाउस, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड, जनपथ, कर्तव्य पथ,केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड, पंडारा रोड, मथुरा रोड, शेरशाह रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, डब्ल्यू प्वाइंट, पुराना किला रोड, मथुरा रोड शामिल हैं।