Mahindra एक तरफ अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है तो दूसरी तरफ अपनी मौजूदा लाइनअप को अपडेट करने का काम भी कर रही है। कंपनी जिन एसयूवी को अपडेट करने वाली है उसमें से एक है महिंद्रा एक्सयूवी300, जिसका अपडेटेड मॉडल पर तेजी से काम किया जा रहा है ताकि अगले साल की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सके। हाल में हाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा अपडेटेड XUV300 को पैनोरमिक सनरूफ से लैस करने की योजना बना रही है, जिसका मतलब है कि यह इस फीचर के साथ अपने सेगमेंट में पहली एसयूवी हो सकती है। यहां जान लीजिए इस अपकमिंग एसयूवी की पूरी डिटेल।

2024 Mahindra XUV300 facelift: पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलेंगे कई नए फीचर्स

भारत हाल ही के समय में सनरूफ को लेकर एक रुझान पैदा हुआ है जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा सभी सेगमेंट में मौजूद कारों के टॉप वेरिएंट में सनरूफ देने का काम कर रही हैं। इसे देखते हुए महिंद्रा महिंद्रा भी एक्सयूवी 300 के अपडेटेड वर्जन में पैनोरमिक सनरूफ देने की योजना पर काम कर रही है। मौजूदा XUV300 में कंपनी ने पहले से ही सिंगल-पेन यूनिट को दिया है।

मार्केट में मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी की मौजूदा रेंज में किसी भी एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ नहीं मिलता है। ऐसे में महिंद्रा अगर एक्सयूवी300 को पैनोरमिक सनरूफ के साथ मार्केट में उतारती है तो यह अपने सेगमेंट में पहली एसयूवी होगी जिसे पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।

इसके अलावा, 2024 XUV300 फेसलिफ्ट में जो नए अपडेट मिलेंगे उसमें नए हेडलैंप, नए टेल लैंप, नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, अपडेटेड डिजाइन वाली फ्रंट और रियर प्रोफाइल के अलावा इसमें कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के डिजाइन साइन मिलने की भी उम्मीद है। इंटीरियर में भी कई और फीचर्स के साथ बड़े बदलाव की उम्मीद है क्योंकि मौजूदा XUV300 का केबिन अब तेजी से अपडेट होती एसयूवी के बीच पुराना दिखने लगा है और यहां तक कि राइवल्स द्वारा पेश किए जाने वाले कई फीचर्स की भी इसमें कमी है।

2024 Mahindra XUV300 facelift: नहीं होंगे इंजन में बदलाव

महिंद्रा एक्सयूवी के नए फेसलिफ्ट वर्जन के इंजन को लेकर कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिसके मुताबिक, इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। मौजूदा मॉडल में मिलने वाला इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है। यह देखना बाकी है कि क्या महिंद्रा गियरबॉक्स विकल्पों को अपरिवर्तित रखता है या एएमटी को टॉर्क कनवर्टर द्वारा अपडेट किया जाता है।

2024 Mahindra XUV300 facelift: लॉन्च टाइमलाइन और राइवल्स

महिंद्रा की तरफ से नई एक्सयूवी300 के लॉन्च को लेकर अभी किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 2024 की पहली तिमाही में ही लॉन्च कर सकती है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और मारुति सुजुकी ब्रेजा के साथ होता है।