Kia Motors ने भारत में किआ सोनेट को साल 2020 में लॉन्च किया था जिसके करीब चार साल बाद कंपनी इस एसयूवी का नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे इस फेस्टिव सीजने के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट (2024 Kia Sonet facelift) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसमें इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर और इसमें मिलने वाले बड़े अपडेट्स की काफी जानकारी सामने आई है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस अपकमिंग सोनेट की कंप्लीट डिटेल।
2024 Kia Sonet facelift: अपडेटेड एक्सटीरियर
अपकमिंग 2024 सॉनेट में कई बडे़ एक्सटीरियर अपडेट मिलने की उम्मीद है जिसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल जिसमें नए कंटूरिंग के साथ एलईडी हैडलाइट्स हैं। फ्रंट बम्पर भी रीप्रोफाइल किया हुआ लगता है। नए 16-इंच अलॉय व्हील डिजाइन को छोड़कर, किनारों पर चीजें समान हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि पीछे की तरफ, किआ ने एक कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप सेटअप का विकल्प चुना है जो इसे और अधिक कंटेपररी लुक देता है।
2024 Kia Sonet facelift: अपडेटेड इंटीरियर, फीचर्स
एक्सटीरियर से अधिक, यह सोनेट का केबिन इंटीरियर है जहां प्रमुख अपडेट होने चाहिए। जबकि डैशबोर्ड लेआउट वही रहता है, ऐसा लगता है कि किआ ने क्लाइमेट कंट्रोल पैनल को रि-डिज़ाइन किए गए डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है, दो-पंक्ति बटन लेआउट अब टॉगल के सेट के साथ एक पंक्ति हो गया है।
अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि सोनेट के केबिन में ब्लैक और बेज कलर्स में एक नया डुअल-टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री है। 2024 सॉनेट में 10.2-इंच टचस्क्रीन, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स के बरकरार रहने की उम्मीद है। इसमें पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंटेशन (संभवतः अपडेटेड सेल्टोस से उधार लिया गया), और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं मिलने की भी उम्मीद है।

हुंडई वेन्यू में पेश किए गए आंशिक ADAS सुइट के जुड़ने से फेसलिफ्टेड सॉनेट के सेफ्टी पैकेज को मजबूत होने की उम्मीद है। इसमें फॉरवर्ड-कॉलिशन अलर्ट, फॉरवर्ड-कॉलिशन अवॉइडेंस, लेन-कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है। छह एयरबैग भी एक स्टैंडर्ड फिटमेंट बन सकते हैं।
2024 Kia Sonet facelift: पावरट्रेन विकल्प
किआ 2024 सॉनेट को मौजूदा मॉडल के समान इंजन विकल्पों के साथ पेश करने की संभावना है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन विकल्पों में इंजन के आधार पर 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल शामिल होगा।