Kia India अपनी प्रीमियम एमपीवी कार्निवल को 2024 Kia Carnival facelift के रूप में भारत में वापस लाने की तैयारी कर रही है जिसे नए फीचर्स, डिजाइन और इंजन अपडेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। मगर इस एमपीवी के आधिकारिक लॉन्च से पहले, किआ कार्निवल फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान दक्षिण कोरिया में स्पॉट किया गया है, जिसकी काफी डिटेल सामने आ चुकी है और वो डिटेल आप पढ़ेंगे यहां।
किआ कार्निवल को कंपनी ने भारत में 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च करके शुरुआत की थी लेकिन मांग में कमी के कारण दक्षिण कोरियाई निर्माता ने इस साल कार्निवल पर रोक लगा दी थी। अब कंपनी कार्निवल फेसलिफ्ट के रूप में इसे 2024 की पहली तिमाही में इसे भारत के मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
2024 Kia Carnival facelift: डिजाइन में नया क्या है?
किआ ने 2024 कार्निवल के फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से नया रूप दिया है। नए बड़े इन-योर-फेस फ्रंट ऑल-ब्लैक फ्रंट ग्रिल में क्रोम स्टड हैं जो इसे एग्रेसिव लुक देते हैं। निचला बम्पर क्षेत्र जिसमें एयर डैम है, आकार में बड़ा है और स्किड प्लेट पर धातु की सजावट की गई है।
साइड से, कार्निवल का प्रोफाइल वही रहता है लेकिन अब इसमें नए अलॉय व्हील और क्रोम फिनिश सी-पिलर मिलता है। पीछे के डिजाइन में उल्टे एल-आकार की लाइट के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप को बरकरार रखा गया है। बंपर में ब्लैक और क्रोम फिनिश का कॉम्बिनेशन है। स्पाई इमेज के आधार पर, टॉप वेरिएंट के ट्विन सनरूफ और रूफ रेल्स के साथ आने की उम्मीद है।
2024 Kia Carnival facelift: इंटीरियर और फीचर्स
2024 कार्निवल में नए डैशबोर्ड और डुअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक नया केबिन मिलने की उम्मीद है। कार्निवल कई बैठने के विकल्प और बिल्कुल नई सीटों की पेशकश जारी रखता है। किआ ADAS सुइट जैसे सुरक्षा सुविधाओं के एक नए सेट के साथ अपने गेम को आगे बढ़ाएगी, जिसे उसने हाल ही में मिड साइज एसयूवी, सेल्टोस में लॉन्च किया है।
2024 Kia Carnival facelift: लॉन्च टाइमलाइन और राइवल्स
किआ कार्निवल फेसलिफ्ट के अगले साल यानी 2024 की पहली तिमाही में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसका मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, मारुति सुजुकी इनविक्टो और टोयोटा वेलफायर के साथ होना है।