हुंडई मोटर्स ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। 3-पंक्ति वाली हुंडई एसयूवी का डिजाइन अपडेटेड हुंडई क्रेटा से काफी मिलता-जुलता है, जिसकी वजह है इसके फ्रंट में एक समान ग्रिल और हेडलाइट सेटअप। इसके अलावा कंपनी ने नए डिजाइन और लुक के साथ फिट बैठने के लिए इसमें टेललाइट्स और अलॉय व्हील्स को फिर से डिजाइन किया है। इस आर्टिकल में जान लीजिए 2024 हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।
2024 Hyundai Alcazar Facelift: क्या है कीमत ?
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को भारत में 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है।
2024 Hyundai Alcazar Facelift: एक्सटीरियर में हुए बड़े बदलाव
फेसलिफ्ट हुंडई अल्काजार को सबसे बड़ा अपडेट इसके डिजाइन में मिला है, जो अब काफी हद तक नई क्रेटा से मिलता जुलता है। इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED DRL सेटअप (हुंडई क्रेटा की तरह) के साथ H-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स (हुंडई एक्सटर की तरह) को दिया गया है। फ्रंट ग्रिल क्रेटा से प्रेरित दिखती है और इसमें तीन-स्लैट पैटर्न वाला बनाया गया है। ग्रिल के बगल में नई डुअल-बैरल एलईडी हैडलाइट्स लगाई गई हैं, जो पिछले अल्काजार से अलग और चौकोर आकार की हैं। इन सबके अलावा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के लिए एक रडार सेंसर बम्पर में इंटीग्रेट किया गया है।
पीछे की तरफ, अल्काजार फेसलिफ्ट की रियर साइड में एक कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप सेटअप लगाया गया है, जिसमें वर्टिकल स्टैक्ड यूनिट्स को दिया गया है जो ‘H’ आकार बनाते हैं। बम्पर में एक आयताकार डिजाइन है और इसे सिल्वर सराउंड के साथ फ्रेम दिया गया है। ‘अल्काजार’ बैज को टेल लाइट्स पर प्लास्टिक ट्रिम के नीचे रखा गया है।
2024 Hyundai Alcazar Facelift: इंटीरियर में क्या है नया ?
अल्काजार फेसलिफ्ट डिजाइन के साथ साथ इंटीरियर में भी काफी हद तक अपडेटेड क्रेटा से मिलती है, जिसमें सबसे ज्यादा समान है इसका डैशबोर्ड, जो अपडेटेड क्रेटा के समान ही दिखता है। इस डैशबोर्ड में स्लीक AC वेंट्स और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है, जिसमें डुअल स्क्रीन हैं जो एक इंटीग्रेटेड यूनिट में मिलते हैं। इसके केबिन में अब ग्लॉस ब्लैक क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जोड़ा गया है लेकिन यह नेवी ब्लू और ब्राउन इंटीरियर कलर थीम में मिलेगी।
2024 Hyundai Alcazar Facelift: फीचर्स क्या हैं ?
अल्काजार फेसलिफ्ट में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन हैं (एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) इसमें मिलने वाले नए अपडेट की बात करें, तो डुअल-ज़ोन एसी, फ्रंट सीट्स के लिए 8-टाइप पावर-एडजस्टेबल सीटें, ड्राइवर की सीट के लिए 2-लेवल मेमोरी सेटिंग और दूसरी पंक्ति के लिए वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं। इसके अलावा फ्रंट पैसेंजर्स के लिए पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर भी है। दूसरी पंक्ति में फ़्लिप-आउट कप होल्डर के साथ एक फोल्डेबल लैपटॉप ट्रे को शामिल किया गया है।
2024 Hyundai Alcazar Facelift: सेफ्टी फीचर्स
अल्काजार फेसलिफ्ट में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल(ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा को दिया गया है। इसके अलावा अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी दिया गया है।
2024 Hyundai Alcazar Facelift: पावरट्रेन ऑप्शन कितने हैं ?
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को दो इंजन विकल्प दिए गए हैं, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
इंजन | 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल | 1.5-लीटर डीजल |
पावर | 160 PS | 116 PS |
टॉर्क | 253 Nm | 250 Nm |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड MT, 7-स्पीड DCT | 6-स्पीड MT, 6-स्पीड AT |
2024 Hyundai Alcazar Facelift: मुकाबला
2024 हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का इस सेगमेंट में सीधा मुकाबला MG Hector Plus, Tata Safari और Mahindra XUV700 के साथ होता है।