Skoda ने भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख सात-सीटर एसयूवी, 2023 स्कोडा कोडिएक (2023 Skoda Kodiaq) को फिर से पेश किया है। 2023 स्कोडा कोडिएक को भारत में 37.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके लिए बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी और डिलीवरी आने वाले महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। यहां जान लीजिए इस प्रीमियम सात-सीटर एसयूवी की वो बातें जो आपको जानने की जरूरत है।

2023 Skoda Kodiaq: इंजन और गियरबॉक्स

स्कोडा कोडिएक को पावर देने के लिए इसमें एक 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 187 bhp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन अब BS6 चरण 2 के अनुरूप है और 7-स्पीड DSG के साथ आता है। इस इंजन की पावर को चारों व्हील में डिस्ट्रिब्यूट किया जाता है और इसमें मल्टी-ड्राइव मोड भी मिलते हैं। स्कोडा का दावा है कि अपडेट पावरट्रेन पहले के मुकाबले 4.2 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।

2023 Skoda Kodiaq: विशेषताएं और सुरक्षा

फीचर्स की बात करें तो कोडियाक में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का वर्चुअल कॉकपिट, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग आदि शामिल हैं। नौ एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, टीपीएमएस और एल एंड के वेरिएंट में डायनेमिक चेसिस कंट्रोल को दिया गया है।

2023 Skoda Kodiaq: वेरिएंट और कीमत

स्टाइल 37.99 लाख रु
स्पोर्टलाइन 39.39 लाख रुपये
लॉरेन एंड क्लेमेंट 41.39 लाख रुपये

नई स्कोडा कोडिएक को तीन ट्रिम स्तरों में पेश किया गया है: स्टाइल, स्पोर्ट लाइन और लॉरेन एंड क्लेमेंट (एलएंडके)। इसकी कीमत 37.99 लाख रुपये से लेकर 41.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है। स्कोडा ने भारतीय बाजार के लिए कोडिएक की डिलीवरी पिछले साल के 1,200 यूनिट से बढ़ाकर 2023 के लिए 3,000 यूनिट कर दी गई है।