गुड़गांव स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) ने अपने लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी-90 का अपडेटेड वर्जन 2023 ओकिनावा ओखी-90 (2023 Okinawa Okhi-90) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस अपडेट वेरिएंट में कुछ नए अपडेट और फीचर्स को जोड़ा है। अब देर न करते हुए यहां जान लीजिए इसकी कीमत से लेकर रेंज तक पूरी डिटेल।

2023 Okinawa Okhi-90: कीमत कितनी है ?

ओकिनावा ऑटोटेक ने नए 2023 ओकिनावा ओखी-90 को 1.86 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम)के साथ मार्केट में उतारा है। इस कीमत में फेम-2 सब्सिडी शामिल नहीं है।

2023 Okinawa Okhi-90: बैटरी पैक, मोटर और चार्जिंग

2023 ओकिनावा ओखी-90 में कंपनी ने 3.6 किलोवाट क्षमता वाला रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी के साथ 3.8 किलोवाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस स्कूटर के साथ मिलने वाले होम चार्जर से यह बैटरी पैक 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

2023 Okinawa Okhi-90: राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड

राइडिंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 160 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दो राइडिंग मोड को दिया गया है, जिसमें पहला मोड ईको और दूसरा मोड स्पोर्ट है।

2023 Okinawa Okhi-90: हार्डवेयर और फीचर्स

ओकिनावा ओखी-90 में के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

ओकिनावा ओखी90 में मिलने वाले फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग USB पोर्ट, 16-इंच अलॉय व्हील और 40-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

2023 Okinawa Okhi-90:कंपनी ने क्या कहा ?

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, ओकिनावा ऑटोटेक के एमडी और संस्थापक जितेंद्र शर्मा ने कहा, “अपने लॉन्च के बाद से, ओखी-90 हमारे लाइनअप में सबसे प्रमुख मॉडलों में से एक बन गया है। नया 2023 मॉडल एक बार फिर ग्राहक संतुष्टि पर हमारे अटूट फोकस का प्रमाण है। IP67 बैटरी, सटीक स्थिति के लिए उन्नत एनकोडर-आधारित मोटर और उन्नत कनेक्टिविटी तकनीक से लैस, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतर उत्पाद लाना है जो राइडर के ओवरऑल एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।