MG Motor India अपनी एसयूवी एस्टर का अपडेट एडिशन (2023 2023 MG Astor) बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है जिसके टीचर की रेंज कंपनी लगातार जारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपडेटेड एमजी एसयूवी को नए फीचर्स और यहां तक कि नए पेंट स्कीम के साथ डिजाइन अपडेट मिलने की उम्मीद है। अब देर न करते हुए अपडेटेड एमजी एस्टर के लॉन्च से पहले जान लीजिए क्या हो सकती हैं इस एसयूवी से उम्मीदें।
2023 MG Astor: 100 से ज्यादा वॉयस कमांड
MG Astor लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) सुइट और AI असिस्टेंट पेश करने वाली अपने सेगमेंट की पहली SUV है जो 100 से अधिक वॉयस कमांड को समझती है, जिसमें 35 हिंग्लिश में शामिल हैं।
2023 MG Astor: फीचर्स
2023 एस्टर में मौजूदा 10-इंच टचस्क्रीन की जगह हेक्टर फेसलिफ्ट की तरह नया 14-इंच वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि नई एस्टर में अपडेटेड 7-इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर कंसोल और एक ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। एमजी ने 2023 हेक्टर में वॉयस कमांड के साथ 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग पेश की है, जिसे आगामी एस्टर में भी प्रदर्शित किया जा सकता है।
डिजिटल कार की, कनेक्टेड टेलीमैटिक्स, तीन स्टीयरिंग मोड्स – नॉर्मल, अर्बन और डायनामिक, हीटेड ओआरवीएम और चौदह एडीएएस विकल्पों जैसे कामों के साथ एस्टर सेगमेंट में सबसे अधिक सुविधाओं से भरपूर एसयूवी में से एक बना हुई है।
2023 MG Astor: इंजन स्पेसिफिकेशन
Astor दो पेट्रोल इंजन विकल्पों को बरकरार रखेगी, इसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और दूसरा 1.3-लीटर टर्बो इंजन है। पहला इंजन 108bhp की पावर और और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ जोड़ा जाता है। दूसरा टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है।
2023 MG Astor: राइवल्स
नई एस्टर का का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशक, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर और वोक्सवैगन टाइगुन के साथ होता है।