Kia India ने हाल ही में किआ सेल्टोस का नया फेसलिफ्ट एडिशन मार्केट में लॉन्च किया था जिसे मार्केट में काफी तेजी से सफलता हासिल हो रही है। कंपनी के मुताबिक, नई सेल्टोस ने केवल 2 महीने में 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ, किआ अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मिड-एसयूवी सेगमेंट में उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे तेज ओईएम में से एक बन गई है। कंपनी ने इस महीने 4,00,000 घरेलू बिक्री और अपनी स्थापना के बाद से निर्यात सहित सेल्टोस की 5,47,000 बिक्री भी पूरी कर ली है।

2023 Kia Seltos के इस वेरिएंट को मिल रही बंपर बुकिंग

नई सेल्टोस की बुकिंग 14 जुलाई, 2023 को शुरू हुई थी जिसके बाद से सेल्टोस ग्राहकों के बीच पसंदीदा विकल्प बनी हुई है मगर इस एसयूवी की कुल बुकिंग का लगभग 77% इसके टॉप वेरिएंट (एचटीएक्स से आगे) को मिली हैं। उल्लेखनीय रूप से, सभी बुकिंग में से 47% पावरफुल बुकिंग एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) से लैस वेरिएंट के लिए मिली हैं जो खरीदारों के बीच अत्याधुनिक सेफ्टी और टेक्नोलॉजी फीचर्स के लिए बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है।

सेल्टोस भारत में किआ का फ्लैगशिप प्रोडक्ट रहा है और उसने घरेलू और लगभग 100 निर्यात बाजारों में 5.47 लाख व्हीकल की बिक्री की है। किआ इंडिया ने 21 जुलाई, 2023 को अपडेटेड डिज़ाइन, स्पोर्टियर परफॉर्मेंस, मस्कुलर एक्सटीरियर, अपडेटेड केबिन और सोफिसिकेटेड तकनीक के साथ न्यू सेल्टोस को लॉन्च किया है।

2023 किआ सेल्टोस में कंपनी ने 32 फीचर्स को दिया है जिसमें 15 मजबूत सेफ्टी फीचर्स (स्टैंडर्ड रेज) और 17 ADAS लेवल 2 ऑटोनोमस फीचर्स शामिल हैं। सेल्टोस डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ से भी लैस है।

2023 Kia Seltos इंजन स्पेसिफिकेशन

किआ मोटर्स ने सेल्टोस में तीन इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी का विकल्प मिलता है।

दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है।

2023 Kia Seltos कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी ने 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 10.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 19.99 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम) है।