Kia Motors ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस को 2018 में लॉन्च किया था जिसके करीब 4 साल बाद कंपनी ने इसका नया अपग्रेड मॉडल 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (2023 Kia Seltos Facelift) को लॉन्च किया जिसमें कई नए फीचर्स के साथ बड़े अपडेट किए गए हैं। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए उन ऑल न्यू सेल्टोस की वो बातें जो आपको पता होनी चाहिए।
2023 Kia Seltos Facelift: कीमत और बुकिंग
2023 किआ सेल्टोस प्री-बुकिंग 14 जुलाई से शुरू हो जाएगी, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी किआ डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। 2023 सेल्टोस की कीमतों के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि किआ द्वारा इसे अगस्त में लॉन्च करने की उम्मीद है।
2023 Kia Seltos Facelift: डिज़ाइन
किआ ने सेल्टोस को और अधिक आकर्षक बना दिया है क्योंकि इसके नए मस्कुलर फ्रंट और रियर फेंडर के कारण यह अधिक आकर्षक दिखती है। इसमें ऑल-ब्लैक फ्रंट फेसिया के साथ स्लीक एलईडी हैडलाइट्स के साथ डीएलआर ग्रिल में फैले हुए हैं। इसके अलावा किआ ने अलॉय व्हील्स को 18 इंच तक बड़ा दिया है। पीछे की ओर जाएं तो इसमें नए और प्रमुख फॉक्स स्किड प्लेट और ट्विन एग्जॉस्ट के साथ कनेक्टेड एलईडी रियर लैंप मिलते हैं। अपडेटेड सेल्टोस में नया प्यूटर ऑलिव रंग पेश किया गया है।
2023 Kia Seltos Facelift: केबिन और फीचर्स
सेल्टोस अब ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले के साथ आती है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में भी काम करता है। सेंटर कंसोल में बदलाव किया गया है क्योंकि एयर कंडीशन वेंट आकार में चिकने हैं जिसके साथ केबिन को भी सजाया गया है। एक्स लाइन ग्रीन इंटीरियर में उपलब्ध है जबकि जीटी लाइन डुअल ब्लैक और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन में आती है। नई सेल्टोस में डुअल-पैनल पैनोरमिक सनरूफ, बोस 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले आदि जैसी अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं।
2023 Kia Seltos Facelift: लेवल 2 एडीएएस
2023 सेल्टोस में सबसे महत्वपूर्ण अपडेट ADAS सुइट है। इस स्मार्ट और सुरक्षित फीचर की बदौलत सेल्टोस बेहतर सुरक्षा के लिए 17 लेवल ऑटोनॉमस फीचर्स से लैस है। सुविधाओं में लेन प्रस्थान चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अनुकूली क्रूज़ नियंत्रण, फॉरवर्ड टकराव चेतावनी और बहुत कुछ शामिल हैं। इसमें छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि भी मिलेंगे।
2023 Kia Seltos Facelift: इंजन विकल्प
किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ने 1.4-लीटर की जगह ली है जिसका आउटपुट 158bhp और 253Nm है। यह 6-स्पीड iMT (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। सेल्टोस में 114bhp 1.5-लीटर डीजल और 113bhp 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी बरकरार रखा गया है। दोनों पावरट्रेन 6-स्पीड iMT के साथ आते हैं लेकिन जब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की बात आती है, तो डीजल 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आता है जबकि NA इंजन को CVT मिलता है।