Kia Motors ने भारत में सेल्टोस एसयूवी का फेसलिफ्ट एडिशन हाल ही में लॉन्च किया है जो इस सेगमेंट में काफी तेजी से सफलता हासिल कर रहा है। किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को कंपनी ने कुछ कॉस्‍मेटिक बदलावों और नए अपडेट के साथ भारतीय मार्केट में उतारा है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए उन टॉप 5 बातों के बारे में जो आपको जरूर जाननी चाहिए।

2023 Kia Seltos facelift: वेरिएंट और कीमत

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारतीय मार्केट में 18 वेरिएंट के साथ उतारा गया है। इन 18 वेरिएंट में ग्राहकों को 3 इंजन और 5 ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप मॉडल तक जाने में 19.99 लाख रुपये तक हो जाती है।

2023 Kia Seltos facelift: पावरट्रेन ऑप्शन

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को तीन इंजन के साथ पेश किया गया है जिनके साथ 5 ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा इंजन, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और तीसरा टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है। इन तीनों इंजन के साथ मिलने वाले ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, सीवीटी यूनिट, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन शामिल हैं।

2023 Kia Seltos facelift:फीचर्स

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट देखने को मिलती है। इन फीचर्स में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, एक बड़ा 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी शामिल हैं।

2023 Kia Seltos facelift: सेफ्टी फीचर्स

नई किआ सेल्टोस के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें लेवल -2 एडीएएस, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो  इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग शामिल हैं। इसके अलावा 6 एयरबैग्स, ईबीडी, ईएससी, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईएसओ फिक्स एंकरिंग पॉइंट, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

2023 Kia Seltos facelift: डिजाइन

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट एक एनोल्युशनरी डिजाइन को फॉलो करने वाला है। हालांकि, मॉडल अपने स्पोर्टी डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ बहुत फ्रेश और यंग नजर आता है। इसके अलावा,  इंटीरियर पहले से ज्यादा आकर्षक और हाईटेक दिखाई देता है।