Kia Motors India ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी सेल्टोस एसयूवी का अपडेटेड एडिशन 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (2023 Kia Seltos facelift) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को अपडेटेड डिजाइन और फीचर के साथ मार्केट में उतारा है। यहां जान लीजिए इस एसयूवी के फीचर्स, इंजन, स्पेसिफिकेशन तक की पूरी डिटेल।
2023 Kia Seltos facelift: Engine (160ps/253Nm वाला सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टस्ट्रीम G1.5 T- GDi पेट्रोल इंजन)
2023 किआ सेल्टोस शहर और राजमार्गों का हसीन हमसफर है। 160 पीएस और 253 एनएम के साथ बिल्कुल नया स्मार्टस्ट्रीम G1.5 T- GDi इंजन, सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो नए सेल्टोस को मस्त और बिंदास बनाता है। इस बेमिसाल यूनिट को अत्याधुनिक 6-iMT और 7 DCT ट्रांसमिशन के साथ कंबाइन करने पर आपके पास एक आदर्श शहरी एसयूवी होगी जो मैन्युअल रूप से क्लच को इंगेज करने के झंझट के बिना मैन्युअल ड्राइविंग का आनंद देती है।
इस टर्बो इंजन के अलावा, 2023 किआ सेल्टोस स्मार्टस्ट्रीम G1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5l CRDi VGT डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध रहेगी। 5 ट्रांसमिशन ऑप्शन जैसे MT, iMT , IVT, 6AT, और 7DCT के साथ, ऑल-न्यू सेल्टोस 18 वेरिएंट में उपलब्ध है, जो विभिन्न क्षेत्रों के कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।
2023 Kia Seltos facelift: Safety features
सेल्टोस ADAS फीचर्स
1 FCW (फ्रंट कोलिजन वार्निंग) ( 10 DAW (ड्राइवर एटेंशन वार्निंग)
2 FCA – कार (फ्रंट कोलिजन असिस्टेंस) 11 SCC w/ S&G SCC w/ S&G (स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल)
3 FCA – Ped (फ्रंट कोलिजन असिस्टेंस) – पैदल यात्री 12 BCW (ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग)
4 FCA – Cyc (फ्रंट कोलिजन असिस्टेंस) – साइकिल चालक 13 BCA (ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट)
5 FCA – JT (फ्रंट कोलिजन असिस्टेंस) – जंक्शन टर्निंग 14 RCCW (रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिजन वार्निंग)
6 LDW ((लेन डिपार्चर वार्निंग) 15 RCCA (रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट
7 LKA (लेन कीपिंग असिस्ट) 16 SEW (सेफ एक्जिट वार्निंग)
8 LFA (लेन फॉलोइंग असिस्ट) 17 LVDA (लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट)9 HBA (हाई बीम असिस्ट)
दमदार 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक
दमदार 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक
1 ABS (एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम) 6 HAC (हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल) 11 इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
2 BAS (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम) 7 ESS (इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल) 12 रिमाइंडर के साथ फ्रंट और रियर ऑल सीट 3 प्वाइंट सीट बेल्ट
3 ऑल व्हील डिस्क ब्रेक 8 हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटर 13 फ्रंट डुअल एयरबैग
4 ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) 9 रियर पार्किंग सेंसर 14 फ्रंट सीट साइड
5 VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) 10 स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक 15 साइड कर्टेन एयरबैग
2023 Kia Seltos facelift: features
एक्सटीरियर हाइलाइट्स: फ्रंट
• किआ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग कॉन्सेप्ट
o स्टार मैप LED DRL’s
• स्टार मैप स्वीपिंग LED लाइट गाइड, न्यू क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप
• सिक्वेंशल एलईडी टर्न इंडीकेटर
• न्यू आइस क्यूब LED फॉग लैंप
• न्यू बारबेल इंस्पायर्ड एथलेटिक बम्पर डिज़ाइन (जीटी लाइन और एक्स लाइन के लिए एक्सक्लूसिव)
• टस्क के आकार की मस्कुलर स्किड प्लेट (टेक-लाइन); स्पोर्टी एयरो डायनामिक स्किड प्लेट (जीटी-लाइन)
• 3 नए अलॉय व्हील डिज़ाइन सहित 5 व्हील ऑप्शन्स: 43.66 सेमी (R17) मैट ग्रे अलॉय व्हील HTX (MT/ iMT ), 43.66 सेमी (R17) क्रिस्टल कट अलॉय HTX (AT/IVT) और HTX+, और 46.20 सेमी (R18) के लिए) जीटी लाइन और एक्स लाइन के लिए क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील
एक्सटीरियर हाइलाइट्स: रियर
• किआ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग कॉन्सेप्ट
o स्टार मैप LED कनेक्टेड टेल लैंप
• प्रीमियम ग्लॉसी ब्लैक फ़िनिश (टेक लाइन) के साथ नया बम्पर डिज़ाइन
• मस्कुलर स्किड प्लेट्स (टेक लाइन) और स्पोर्टी एयरो डायनामिक स्किड प्लेटेड (जीटी लाइन और एक्स लाइन के लिए एक्सक्लूसिव)
• नया बारबेल इंस्पायर्ड एथलेटिक बम्पर डिज़ाइन (जीटी लाइन और एक्स लाइन के लिए एक्सक्लूसिव)
• डुअल स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट (GT-लाइन G1.5T-GDi & X लाइन)
इंटीरियर हाइलाइट्स
• डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ
• न्यू सेंटर फेसिया
• डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले
• नया सीट डिज़ाइन (लैदर/फेब्रिक)
• ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
• प्रीमियम स्लाइडिंग कप होल्डर कवर
• स्मार्ट 20.32 सेमी (8.0″) हेड-अप डिस्प्ले
• 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम
• सेफ्टी और रोशनी के साथ सभी दरवाज़ों की पावर विंडो ऑटो अप/डाउन
• जीटी लाइन और एक्स लाइन के लिए न्यू इंटीरियर कलर थीम
• वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के लिए स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर
• ड्राइव मोड सलेक्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड
• सोलर ग्लास – यूवी कट
• 8-वे पावर ड्राइवर सीट के साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें
• क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर वाला 360 डिग्री कैमरा
• डी-कट स्टीयरिंग व्हील
• एलईडी साउंड मूड लाइट्स के साथ एंबियट मूड लाइटिंग
किआ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, ” सेल्टोस के साथ हमने भारत में कदम रखा था, और तब से, किआ इंडिया और सेल्टोस की जर्नी लगभग एक जैसी रही है। हमारी नई सेल्टोस में एक सेगमेंट डिस्रपटर और एक सेगमेंट विनर है और यह प्रीमियम आरवी मार्केट की अगुवाई करने के लिए ब्रांड सेल्टोस की शानदार विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं। यह स्ट्रेटजिक लॉन्च भारत में जल्द ही 10% मार्केट शेयर हासिल करने के हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने में अहम भूमिका निभाएगा।‘’ “हमें लगता है कि मिड-एसयूवी सेगमेंट में विकास की भारी संभावनाएं हैं, और नई सेल्टोस इसके प्रीमियम सेगमेंट को आगे बढ़ाएगी। नया लुक, सेगमेंट में सबसे दमदार इंजन और सेफ्टी एवं स्मार्ट फीचर्स की होस्ट, नई सेल्टोस निश्चित रूप से हमारे नए जमाने के कस्टमर्स के लिए सबसे पसंदीदा ड्राइव बनकर उभरेगी।”
2023 किआ सेल्टोस – ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट!
सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक : 32 फीचर्स और सबसे आधुनिक लेवल 2 ADAS के साथ सेफ्टी का नया भरोसा
ADAS
2023 किआ सेल्टोस में सबसे आधुनिक लेवल 2 ADAS के साथ तीन रडार (1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर) और एक फ्रंट कैमरा हैं। सेल्टोस में लगा ADAS सिस्टम 17 एडवांस्ड एडेप्टिव फीचर्स के साथ सेगमेंट में बेस्ट है।
मजबूत 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक (सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड)
ADAS लेवल 2 फीचर्स के अलावा, किआ इंडिया की नई सेल्टोस में 15 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसे ‘मजबूत 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक’ नाम दिया गया है, जिसमें सभी वेरिएंट के लिए स्टैंडर्ड 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट शामिल हैं। ये 11 एक्टिव सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें ABS (एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम), BAS (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), और VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) शामिल हैं।
एक्स्टीरियर:
नए ज़माने का डिज़ाइन: स्पोर्टीनेस और मैग्नेट का मिश्रण
नई सेल्टोस किआ की ‘ऑपोजिट्स यूनाइटेड’ डिजाइन फिलोसफी को दर्शाती है और नेचर एवं हयूमेनिटी में पाए जाने वाले कंट्रास्ट से प्रेरित है। एसयूवी में किआ सिग्नेचर स्टार मैप एलईडी लाइटिंग कॉन्सेप्ट है, जो रिडिजाइन किए गए स्वीपिंग एलईडी लाइट गाइड और LED डीआरएल में नजर आता है। नए, क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप, आइस क्यूब एलईडी फॉग लैंप और LED टर्न इंडीकेटर, भविष्य की तस्वीर दिखाते हैं। बिल्कुल नया प्यूटर ऑलिव कलर का ऑप्शन नई सेल्टोस को पहले से भी अधिक सुंदर और आकर्षक बनाता है।
नई किआ सेल्टोस का रिडिजाइन किया हुआ बंपर, नई स्किड प्लेट और स्पोर्टी लुकिंग सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल काफी रोमांचक है और इसे एक मस्कुलर और स्पोर्टियर रोड प्रेजन्स प्रदान करती है । इसकी लंबाई में 50 मिमी की वृद्धि की गई है जो बेजोड़ रोड प्रेजन्स ऑफर करता है।
रिडिज़ाइन किए गए टेलगेट और नए स्टार मैप LED कनेक्टेड टेललैंप्स इसे खास बनाते हैं, जबकि नए सेल्टोस के ‘बदास’ भाग को नए 17-इंच अलॉय व्हील्स और सेगमेंट में पहले 18-इंच क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं।
नई सेल्टोस अब 8 मोनोटोन, 2 डुअल टोन और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर्स में आती है। कलर ऑप्शन में नया लॉन्च किया गया प्यूटर ऑलिव कलर भी शामिल है जो व्हीकल को एक खास अपील देता है। जबकि अन्य ऑप्शन्स में, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, क्लियर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट (एक्स-लाइन), ग्लेशियर व्हाइट पर्ल + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, और इंटेंस रेड + अरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं।
शानदार केबिन अनुभव
2023 किआ सेल्टोस उम्दा टेक्नोलॉजी और एर्गोनॉमिक्स के साथ मिलकर एक आलीशान और आरामदायक यात्रा अनुभव का भरोसा देती है। डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ अंदर से अदभुत दृश्य दिखाता है और बेहतर तरीके से सुसज्जित केबिन के भीतर जगह को बढ़ाता है। साथ ही, नया डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर सफर को और भी हसीन बना देता है।
पिछले मॉडल के सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के मुकाबले नई सेल्टोस में 26.03 सेमी (10.25″) एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम के साथ एक बड़ा डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले और 26.04 सेमी (10.25″) रंगीन एलसीडी एमआईडी डिस्प्ले के साथ एक बिल्कुल नया पूर्ण डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। । टेक्नोलॉजी का यह शानदार इंटीग्रेशन यात्रियों को भविष्य का अनुभव देता है और गाड़ी की प्रीमियम अपील को बढ़ाता है।
इसके अतिरिक्त, मौजूदा सेगमेंट के फीचर्स में स्मार्ट 20.32 सेमी (8.0″) हेड अप डिस्प्ले, 8-वे पावर ड्राइवर सीट के साथ वेंटिलेटेड सीटें, 8 स्पीकर वाला बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के लिए स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर और क्लस्टर में 360 डिग्री ब्लाइंड व्यू मॉनिटर वाला कैमरा शामिल हैं।
ऑलवेज कनेक्टेड: किआ कनेक्ट
अपने लॉन्च के साथ, किआ सेल्टोस ने 2019 में 37 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया, जिनकी संख्या बढ़कर अब 50 तक पहुंच गई है। हालांकि, ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और निरंतर इनोवेशन के साथ, नई सेल्टोस आपको दूर से एसयूवी से जोड़े रखने के लिए सेगमेंट-लीडिंग 67 स्मार्ट फीचर्स देता है।