New Kia Seltos को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार के साथ पेश किया है जिसे डिजाइन, मैकेनिकल और सेफ्टी के मामले में काफी बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया है। इस अपडेटेड 2023 Kia Seltos को 10.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। नए अपडेट मिलने के बाद सेल्टोस फेसलिफ्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा की बिक्री में एक बड़ा हिस्सा अपने नाम करने की कोशिश कर रही है।

2023 किआ सेल्टोस को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें पहला इंजन 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 113bhp की पावर जनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 113bhp की पावर जनरेट करता है। तीसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 158bhp की पावर बनाता है। गियरबॉक्स विकल्पों में MT, iMT, AT, IVT और DCT शामिल हैं।

2023 Kia Seltos: सेफ्टी फीचर्स

किआ सेल्टोस को कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, डायनामिक गाइड लाइन के साथ रिवर्स कैमरा, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है।

2023 Kia Seltos: ADAS लेवल 2

ADAS लेवल 2  की बात करें तो, हेक्टर और एस्टर के बाद सेल्टोस इस सेगमेंट में तीसरी एसयूवी है जिसमें यह तकनीक है। सेल्टोस का ADAS लेवल 2 सुइट 17 ऑटोनोमस फंक्शन प्रदान करता है जो इस प्रकार हैं।

  • फॉरवर्ड कॉलिशन वार्निंग एंड फॉरवर्ड कॉलिशन अवोइडेंस असिस्ट (कार, पैदल यात्री, साइकिल चालक और जंक्शन टर्निंग)
  • लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और लेन फॉलोइंग असिस्ट
  • स्मार्ट क्रूज कंट्रोल विद स्टॉप एंड गो एंड लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट
  • हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर अटैनशन वार्निंग एंड सेफ एग्जिग वार्निंग
  • ब्लाइंग स्पॉट कॉलिशन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिशन अवोइडेंस असिस्टॉ
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक वॉर्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिशन अवोइडेंस असिस्ट