Jawa Yezdi मोटरसाइकिल्स ने Jawa 42 बॉबर का नया ब्लैक मिरर एडिशन भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने नए ब्लैक एडिशन मॉडल को न केवल कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया है बल्कि इसमें रेगुलर जावा 42 बॉबर की तुलना में मैकेनिकल अपग्रेड भी दिए गए हैं। इस नए वेरिएंट को कंपनी ने 2.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा गया है और इस कीमत के साथ यह जावा 42 बॉबर रेंज के टॉप पर पहुंच गई है।

2023 Jawa 42 Bobber Black Mirror: अपडेटेड स्टाइल

ब्लैक मिरर एडिशन में सबसे बड़ा स्टाइलिंग अपडेट क्रोम-एम्बेलिश्ड फ्यूल टैंक है जो पुराने जमाने के प्रतिष्ठित जावा की याद दिलाता है। क्रोम-फिनिश्ड ट्रीटमेंट के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक एक्सेंट्स दिए गए हैं जो बाइक को स्पोर्टीनेस का एहसास देते हैं। इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील भी मिलते हैं जिनमें अब ट्यूबलेस टायर लगे हैं। सिंगल राइडर सीट, बार-एंड मिरर, ब्लैक-आउट इंटरनल्स और रनिंग गियर, एक राउंड शेप हेडलैंप और एक टियरड्रॉप-आकार वाले फ्यूल टैंक जैसे विजुअल हाइलाइट्स के साथ बाकी स्टाइल बरकरार है।

2023 Jawa 42 Bobber Black Mirror: अपडेटेड इंजन

जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर को पावर देने के लिए इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 334cc का इंजन लगाया गया है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है। ये इंजन 29 बीएचपी की पावर और 32.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। कंपनी ने पावरट्रेन में कुछ छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। शुरुआत के लिए, पुराने 33 एमएम थ्रॉटल बॉडी को एक नए और बेहतर 38 मिमी थ्रॉटल बॉडी से बदल दिया गया है। यह ऑप्टिमाइज चार्ज इंटेक को सुनिश्चित करता है और ऑप्टिमम कम्बस्टन में भी मदद करता है।

इसके अलावा, बाइक निर्माता ने इंजन और ईंधन मैपिंग में भी बदलाव किया है। मोटरसाइकिल अब पहले के 1,500 आरपीएम की तुलना में कम 1,350 आरपीएम पर चलती है। यह सवारी क्षमता में सुधार करता है और निष्क्रिय रहने के दौरान मोटर को अधिक फ्यूल एफिशिएंट और आरामदायक बनाता है। इसके अलावा जावा ने गियर और इंजन कवर में भी बदलाव किया है। स्लिप और असिस्ट क्लच के जुड़ने से गियर शिफ्ट अब आसान और आसान हो गया है।

2023 Jawa 42 Bobber Black Mirror: कीमत, फीचर्स और कलर ऑप्शन

2023 जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर एडिशन में मिलने वाले फीचर्स में एडजस्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। 42 बॉबर लाइनअप को खरीदने के लिए कंपनी ने मिस्टिक कॉपर, मून स्टोन व्हाइट और जैस्पर रेड कलर का ऑप्शन दिया है। इस बाइक की कीमत 2.12 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 2.15 लाख रुपये हो जाती है।