Hero MotoCorp ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल एक्सट्रीम 200 का नया अपडेटेड चार-वाल्व एडिशन 2023 हीरो एक्सट्रीम 200S 4V (2023 Hero Xtreme 200S 4V) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें स्पेसिफिकेशन अपडेट के साथ तीन कलर ऑप्शन भी दिए हैं। तो अब देर न करते हुए जान लीजिए इस नई बाइक की पूरी डिटेल।

2023 Hero Xtreme 200S 4V Price & Features

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 200एस 4वी को 1.42 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट में ही पेश किया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसके तीन कलर विकल्प ग्राहकों को मिलेंगे जिसमें एक डुअल टोन शेड भी शामिल है। इन कलर्स में पहला मून येलो, दूसरा पैंथर ब्लैक मेटैलिक और तीसरा प्रीमियम स्टील्थ एडिशन है।

2023 Hero Xtreme 200S 4V: नया क्या है?

2023 हीरो एक्सट्रीम 200S 4V में कंपनी द्वारा दिए गए नए अपडेट्स की बात करें तो इसमें नया चार-वाल्व इंजन मिलता है जो अपने पुराने मॉडल के इंजन की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा पावर और 5 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।

इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 199.6cc का इंजन लगाया गया है जो ऑयल कूल्ड-फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित फोर वाल्व इंजन है। यह इंजन 8000 RPM पर 18.9 bhp की पावर और 6,500 RPM पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

2023 Hero Xtreme 200S 4V: हार्डवेयर और फीचर्स

नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों व्हील में पेटल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। इस फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

2023 Hero Xtreme 200S 4V:कंपनी ने क्या कहा ?

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, हीरो मोटोकॉर्प के इंडिया बीयू के चीफ बिजनेस ऑफिसर, रंजीवजीत सिंह ने कहा, “हीरो एक्सट्रीम 200एस हमारे प्रीमियम स्पोर्ट्स सेगमेंट के लिए हमारे केंद्रित दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। हमने अपने प्रीमियम उत्पादों के लिए एडवेंचर, टूरिंग और स्ट्रीट फाइटर सेगमेंट में एक क्षैतिज रणनीति सफलतापूर्वक बनाई और विकसित की है, और हमें जबरदस्त ग्राहक प्रतिक्रिया मिली है।