Hero MotoCorp ने एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक सेगमेंट में मौजूद अपनी एक्स पल्स 200 4वी का नया अपडेट मॉडल 2023 Xpulse 200 4V लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कई अपग्रेड के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक शामिल हैं। इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे इस बाइक की कीमत से लेकर इंजन और स्पेसिफिकेशन तक हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

2023 Xpulse 200 4V Price

हीरो मोटोकॉर्प ने इस एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक को 1,43,516 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। इसके प्रो एडिशन की शुरुआती कीमत 1,50,891 रुपये (एक्स शोरूम) है।

2023 Xpulse 200 4V Booking

इस एडवेंचर बाइक को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अपने नजदीकी हीरो डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग ऑफलाइन भी कर सकते हैं। कंपनी इसकी डिलीवरी प्रोसेस जून 2023 से शुरू कर सकती है।

2023 Xpulse 200 4V Engine

हीरो एक्सपल्स 200 4वी में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 200 सीसी का ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन लगाया है। यह इंजन 8,000 RPM पर 18.83 BHP की अधिकतम पावर और 6,500 RPM पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

2023 Xpulse 200 4V switchable ABS modes

Hero XPulse 200 4V को मिले फंक्शनल अपडेट्स में सबसे प्रमुख है स्विचेबल 3 ABS मोड जिसमें पहला रोड, दूसरा ऑफ-रोड और तीसरा रैली मोड है। पहले रोड मोड में एबीएस फुल वर्किंग रहता है तो दूसरे ऑफ रोड मोड में रियर एबीएस को थोड़ा लूज किया जा सकता है और तीसरे रैली मोड में रियर एबीएस को पूरी तरह बंद करने का विकल्प मिलता है।

2023 Xpulse 200 4V Features

हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक के पिछले संस्करण की तुलना में नए वेरिएंट को कई फीचर्स से लैस किया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लंबा वाइजर, और नए हैंड गार्ड के साथ लगेज रैक को दिया गया है।