बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने खुद के जीवन पर लिखी गई एक किताब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि किताब के कुछ हिस्से बिना किसी सबूत और सुनी-सुनाई बातों के आधार पर लिख दिए गए हैं। संजय के अनुसार इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। बता दें कि
यासीर उस्मान ने अपनी किताब ‘संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बैड बॉय’ में कई चौंकाने वाली बातें लिखी हैं। अभी किताब को आधिकारिक रूप से रिलीज नहीं किया गया है, मगर मीडिया में इसके कुछ हिस्से प्रकाशित किए गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, किताब में माधुरी और संजय दत्त के रिश्तों का जिक्र है। इसके अलावा पिता सुनील दत्त और बेटे के बीच संबंधों पर विस्तार से लिखा गया है। ऐसा ही एक किस्सा कि ‘ड्रग्स के नशे में संजय दत्त ने पिता से मुलाकात की थी और आखिर में उन्होंने सुनील दत्त पर छलांग ही लगा दी थी।’ संजय दत्त ने बाकायदा ट्विटर पर बयान जारी कर ऐसे किस्सों का खंडन किया है।
संजय ने अपने बयान में कहा, ”मैंने जगरनॉट पब्लिकेशंस या यासिर उस्मान को मेरी जीवनी लिखने/प्रकाशित करने का अधिकार नहीं दिया है। हमारे वकीलों ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था, जिसके जवाब में जगरनॉट पब्लिकेशंस ने कहा कि प्रस्तावित किताब का कंटेंट सार्वजनिक रूप से मौजूद पुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी पर आधारित है।”
संजय ने आगे कहा, ”हालांकि अखबारों में छप रहे किताब के अंशों में कुछ मेरे पुराने इंटरव्यूज का हिस्सा हैं लेकिन बाकी सभी 1990 के दशक के टैबलॉयड्स और मैगजीन्स में छपी कहा-सुनी पर आधारित लगते हैं, जो कि कल्पना की उड़ान से ज्यादा कुछ नहीं। मैंने अपने अगले एक्शन के बारे में लीगल टीम से बात कर ली है।”