England Cricket Team PRFORMANCE IN T20 INTERNATIONAL CRICKET
Matches
207
win
108
lost
89
tied
2
no result
8
Overview
इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड एंड वेल्स का प्रतिनिधित्व करती है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) 1997 से इसका संचानल कर रहा है। इससे पहले 1903 से मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) इसका संचालन करता था। मैरिलबोन क्रिकेट क्लब ही क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था है। इंग्लैंड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का पूर्ण सदस्य है। 1990 के दशक तक स्कॉटिश और आयरिश खिलाड़ी भी इंग्लैंड की ओर से खेलते थे, क्योंकि तब तक उनकी टीमें ICC का सदस्य नहीं थीं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच (15-19 मार्च 1877) खेलने वाली पहली टीमें हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे (5 जनवरी 1971) भी खेला था। इंग्लैंड का पहला टी20 मैच 13 जून 2005 को फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही था। इंग्लैंड ने 26 सितंबर 2023 तक 1,066 टेस्ट मैच खेले थे। इसमें 391 जीते और 320 हारे, जबकि 355 मैच ड्रॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड एशेज खेलता है। इसमें इंग्लैंड ने 32 मौकों पर यह खिताब जीता है। इंग्लैंड ने 785 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं। इनमें से 396 में जीत हासिल की है। इंग्लैंड 4 बार (1979, 1987, 1992, 2019) क्रिकेट विश्व कप का फाइनल खेल चुका है। वह पहली बार 2019 में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बना। इंग्लैंड दो बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2004 और 2013) में उपविजेता भी रहा। इंग्लैंड ने 177 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं, जिनमें से 92 में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में आईसीसी टी20 (ICC T20) विश्व कप जीता। इंग्लैंड 2016 के संस्करण में उपविजेता भी रहा था। 2013 एकदिवसीय विश्व कप शुरू होने से पहले तक इंग्लैंड वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट दोनों में विश्व चैंपियन है। वह दोनों खिताब एक साथ रखने वाली पहली टीम है।