बिहार की जड़ें सैकड़ों वर्षों पुरानी हैं, पुराणों में इसका जिक्र है, सुनहरे अक्षरों में इसका इतिहास है और संस्कृति ऐसी कि पूरी दुनिया तक तक इसका विस्तार हुआ है। बिहार की संस्कृति ही इसकी सबसे बड़ी धरोहर है। बिहारी होना गर्व की अनुभूति है, बिहारी सामान का साथ होना अपनेपन का अहसास है। जनसत्ता की विशेष सीरीज ‘धरोहर’ के जरिए बिहार की संस्कृति, बिहार का खान-पान, बिहान के पहनावे के बारे में जानते हैं।