
बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को पूरा हो रहा है। इससे पहले राज्य में चुनाव होने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अक्टूबर – नवंबर महीने में हो सकते हैं। साल 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व मे एनडीए ने जीत हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी को 74, जदयू को 43, वीआईपी को चार व हम पार्टी को चार सीटें मिली थीं। इस तरह एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 125 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रहा था।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन का सबसे बड़ा दल राजद 75 सीटों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरा। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को 19, सीपीआईएम एमएल को 12, सीपीआई को दो और सीपीआई एम को भी दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इन दो बड़े गठबंधनों के अलावा बिहार में औवैसी की पार्टी AIMIM के पांच और लोजपा व बसपा एक – एक सीट जीतने में सफल रहे।