कर्नाटक में एक मुस्लिम लड़की को फेसबुक पर ट्रोल करने का मामला सामने आया है। वहीं यह मामला बिलकुल अलग तरह का है। 22 साल की सुहाना सईद एक कन्नड़ रिऐलिटी शो में हिस्सा लेने पहुंची थी। यह एक सिंगिंग शो था। इस दौरान सुहाना ने एक हिंदु भजन गाया जिसके लिए वह सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार बनी। सोशल मीडिया पर सुहाना को यह कहकर ट्रोल किया गया कि वह कैसे एक मुस्लिम महिला होकर हिंदुओं का गीत गा सकती है। सिर्फ इताना ही नहीं कट्टर मुस्लिम ट्रोलर्स ने सुहाना को यह तक कहकर ट्रोल किया कि वह कैसे गैर मर्दों के सामने आकर गाना गा सकती है।
फेसबुक के कई पेजों पर सुहाना की आलोचना करते हुए क्षेत्रिय भाषाओं में लिखा गया कि उन्होंने पुरुषों के सामने गाना गाकर पूरे मुस्लिम समुदाय को अपमानित किया है। ऑडिशन के लिए सुहाना ने लगभग 100 सेकेंड तक भजन गाया। वहीं इस रिऐलिटी सिंगिंग शो में जजिस, अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर कन्टेस्टंट्स को चुनते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सभी जज सिर्फ कन्टेस्टंट्स की आवज पर ध्यान दें न की कहीं और। सुहाना ने जैसे ही गाना गाकर पूरा किया तो उसे जजों की काफी वाहवाही मिली। अच्छी आवाज और सुरों की सही समझ होने के कारण शो के जजों ने उसकी खूब तारीफ की।
दूसरी ओर सुहाना के गाने को लेकर उन्हें ट्रोल किए जाने पर कन्नड़ के एक म्यूजिक डायरेक्टर ने कहा, ‘सुहाना आपकी आवाज बहुत अच्छी है और आपने बहुत अच्छा गाया। उन्होंने सुहाना की तारीफ करते हुए आगे कहा कि- “एक हिंदू धार्मिक गाना गाकर आप एकता की मिसाल बन गई हैं।’ यह काफी दुखद बात है कि सुहाना को एक गाना गाने को लेकर ट्रोल किया गया लेकिन वहीं काफी लोग उसके सपोर्ट में भी उतर आए। विरोधियों के साथ ही कई लोग सुहाना के सपोर्ट में भी उतर आए हैं और सुहाना को सपोर्ट किया।