-
ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनने जा रहीं थेरेसा का पूरा नाम 'थेरेसा मेरी मे' है। उनका जन्म 1 अक्टूबर 1956 को हुआ था। वह एक ब्रिटिश राजनेत्री हैं। उन्हें 1997 में ब्रिटेन के मेडेनहेड का सासंद बनाया गया था। (Photo: Facebook)
-
दो चरण में हुए मतदान के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए थेरेसा और लीडसन एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी थीं। (Photo: Facebook)
-
लीडसम ने आश्चर्यजनक रूप से चुनाव से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद थेरेसा का पीएम बनना सुनिश्चित हो गया। (Photo: Facebook)
-
बता दें कि अब डेविड कैमरून ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे लेकिन ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में जनमत संग्रह का फैसला आने के बाद उन्होंने तीन महीने के भीतर पद छोड़ने का ऐलान कर दिया था। (Photo: Facebook)
-
थेरेसा मे निःसंतान हैं। उनकी प्रतिद्वंदी आंद्रेया लेडसम ने नाम वापसी की घोषणा के समय कहा था कि ये राष्ट्रहित में होगा कि नए नेता की जल्द से जल्द नियुक्ति हो ताकि ब्रिटेन यूरोप से बाहर आने की प्रक्रिया शुरू करे। (Photo: Facebook)
-
थेरेसा बताती हैं कि वह दिखावा करने वाली राजनेता नहीं हैं। उन्होंने सभी टेलीविजन स्टूडियो के चक्कर नहीं लगाए। दोपहर के भोजन के समय कभी गप्पबाजी में समय नष्ट नहीं किया। न ही वह पार्लियामेंट के बार में शराब पीने गई हैं। (Photo: Facebook)
-
थेरेसा ने प्रेस से बातचीत में कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने काम से ही वास्ता रखा है। वर्तमान में वह गृहमंत्री हैं और पद पर रहते हुए जो वह कर रही हैं, लोग उनके रिकार्ड की जांच कर सकते हैं। (Photo: Facebook)
-
थेरेसा कहती हैं कि ब्रिटेन अपने हर नागरिक के लिए काम करता है और कंजरवेटिव पार्टी एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। (Photo: Facebook)
