-
Charging: जब आपका फोन 40 तक का चार्ज हो तभी इसे फिर से चार्ज कर लें। इससे बैटरी पूरी तरह खत्म होने से बचती है और इसकी लाइफ बढ़ती है। हालांकि कभी भी फोन को फुल चार्ज नहीं करना चाहिए और कभी-कभी इसे पूरी तरह डाउन भी होने देना बेहतर होगा।
-
background apps: फोन में मल्टीटास्किंग के लिए 1 जीबी, 2 जीबी यहां तक की 4 जीबी तक की रैम आने लगी है। इसलिए एक साथ कई सारी ऐप्स का इस्तेमाल करना आदत में आ चुका है। लेकिन जब आप फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे तो बेहतर होना बैकग्राउंड में चल रही ऐप को बंद कर दें।
-
screen brightness: स्मार्टफोन की ब्राइटनेस ज्यादा रखने से बैटरी उतनी ही जल्दी खत्म होती है। यदि आप ब्राइटनेस फुल रखते हैं तो बेहतर होगा स्क्रीन को ऑटो-ब्राइटनेस फीचर पर रखें। हालांकि इससे भी बेहतर होगा मैनुअली इसे इतना कम रखे जितने में आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
-
screen timeout: स्क्रीन टाइमआउट का काम होता है कि जब आप फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो कितनी सेकेंड/मिनट बाद स्क्रीन ऑफ हो जाएगी। इसे 15 सेकेंड पर रखना सबसे बेहतर होगा। वहीं आईफोन में इसे 1 मिनट सेट किया जा सकता है।
-
GPS: GPS का उपयोग आपकी लोकेशन पता लगाने के लिए किया जाता है। जब इसका इस्तेमाल ना करना हो तो इसे ऑफ करके रखें। इसके लिए अपने फोन स्क्रीन पर स्वाइप डाउन करें और क्विक सेटिंग्स से इसे ऑफ कर दें।
-
Power-saving modes: अब लगभग हर फोन में पावर सेविंग मोड फीचर्स आने लगे हैं। अगर नहीं तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और ऑन रखें।
-
vibrate: अगर फोन को रिंग मोड पर रखते हैं तो बाइब्रेशन को ऑफ रखें। इसके लिए Settings>Sound में जाएं और Vibrate for calls को अनचेक कर दें।
