35 साल की मशहूर मॉडल सारा जिफ ने दूर से खुशनुमा नजर आने वाली फैशन इंडस्ट्री के कड़वे सच का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब वह 14 साल की थीं तो कास्टिंग के दौरान उनका यौन उत्पीड़न किया गया। न्यू यॉर्क सिटी में बतौर मॉडल काम करने वाली सारा ने 14 साल की उम्र से ही रनवे शोज और एंड कैंपेन में काम करना शुरू कर दिया था। हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा किया कि बचपन में उन्हें यौन शोषण का शिकार होना पड़ा। अपने करियर की शुरुआत के दौरान जिफ अपनी पहली कास्टिंग के लिए एक फोटोग्राफर के अपार्टमेंट में गईं थी। उनके माता-पिता उनके साथ नहीं जा पाए, क्योंकि अपॉइंटमेंट अचानक मिला था। -
हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा किया कि बचपन में उन्हें यौन शोषण का शिकार होना पड़ा। अपने करियर की शुरुआत के दौरान जिफ अपनी पहली कास्टिंग के लिए एक फोटोग्राफर के अपार्टमेंट में गईं थी। उनके माता-पिता उनके साथ नहीं जा पाए, क्योंकि अपॉइंटमेंट अचानक मिला था।
सारा ने कहा, मैं मिकी माउस के अंडरवेयर और स्पोर्ट्स ब्रा में खड़ी थी। तब तक मेरे ब्रेस्ट भी नहीं थे। तब अचानक फोटोग्राफर ने कहा,''हमें आपको बिना ब्रा के देखना है।'' सारा ने आगे कहा, मैंने वही किया, जो उसने मुझे करने को कहा। मैं चाहती थी कि मैं सिलेक्ट हो जाऊं और नौकरी मिल जाए। इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए था। इतना ही नहीं, सारा को कई मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा था। न्यू यॉर्क के एक अखबार से बातचीत में उन्होंने बताया, वह एक बार एेसे फोटो शूट पर गई थीं, जहां खुलेआम ड्रग्स बंट रहे थे। यहीं उन्हें पोज भी देने पड़े। 18 वर्ष की उम्र में जिफ ने नियमित तौर पर मॉडल्स से दुर्व्यवहार पर आधारित एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया, जिस पर साल 2010 में डॉक्युमेंट्री भी बनाई गई। 2012 में मॉडल्स के अधिकारों और सुरक्षा के लिए जिफ ने एक मॉडल अलायंस का गठन किया। इसका मकसद फैशन इंडस्ट्री में सही व्यवहार, समान अवसर और स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देना है।
