जम्मू-कश्मीर पुलिस 12वीं क्लास में पढ़ने वाले लड़कों की तलाश कर रही है। इन छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की, जिसके बाद अन्य छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी नारेबाजी करने वाले छात्रों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने 8 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये सभी फरार हैं और पुलिस इनकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, घटना राजौरी जिले की कालाकोट तहसील के सियाल सुई स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार दोपहर तीन बजे हुई। करीब 40-45 छात्रों के बीच कुछ कहासुनी हुई और इसी के बाद कुछ छात्र आए और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।
खबर है कि करीब 5 घंटे तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूल प्रबंधक और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत हुई, लेकिन वे छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करने पर अड़े रहे। बाद में स्कूल के प्रिंसिपल ने 8 छात्रों की पहचान कर पुलिस थाना कालाकोट में केस दर्ज कराया। एसएचओ कालाकोट प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम आरोपी छात्रों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। नारेबाजी की वजह से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें