टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इन दिनों सोशल मीडिया पर देशभक्ति की अलख जगा रखी है। वे अपने फैंस से देश के प्रति प्यार और समर्पण भाव को जागृत कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि आज बहुत ही मजेदार दिन है। आपको बता दें कि भज्जी ने इसी वीडियो के जरिए फैंस को दीवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं और साथ ही सभी से जयहिंद कहने की अपील की है। इस वीडियो को अगर आप गौर से देखेंगे तो आपके अंदर देश के प्रति प्रेम उमड़ना तय है। क्योंकि भज्जी इस वीडियो में देश भक्त शिफूजी के साथ नजर आ रहे हैं। वे शिफूजी को अपने फैंस से मिलवा रहे हैं और उनसे देश भक्ति से संबंधित चंद लाइनों को सुनवा रहे हैं। वीडियो की ड्यूरेशन 8 मिनट हैं जिसमें शिफूजी अपने देशवासियों से कह रहे हैं कि बड़े और बूढ़ों, किसानों और जवानों का सम्मान करने को कह रहे हैं। वहीं बलात्कारियों के लिंग काटने की बात कह रहे हैं।

गौरतलब है कि शिफूजी देश से प्यार करने वाले युवाओं के बीच काफी पोपुलर हैं। वे हमेशा अपने देश के युवाओं को फौज में जाने और देश के सम्मान की अपील करने को कहते हैं। शिफूजी से मिलकर भज्जी कह रहे हैं कि वे मुर्दे में जान डाल देने वाले बंदे हैं। भज्जी दोस्तों को बता रहे हैं उन्हें शिफूजी के टीशर्ट गिफ्ट किया है, लिहाजा अब वे अपने हाथ पर भगत सिंह का टैटू गूदवाएंगे। भज्जी ने शिफूजी के साथ फोटो शेयर की है जिस पर उन्होंने बेहद शानदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है उनमें और शिफूजी में कुछ कॉमन है….भारत के लिए प्यार, मदरलैंड और अपनी मिट्टी के लिए प्यार और शिफूजी की देश भक्ति को सलाम…इसी के साथ उन्होंने लिखा हमारा वड्डा वीर..

भज्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके कहने पर सभी फैंस जयहिंद जय भारत और देश भक्ति के संदेश दे रहे हैं। शिफूजी और भज्जी को काफी सराहा जा रहा है।