पूर्व इंग्लिश फुटबॉल कप्तान डेविड बेकहम जब तक मैदान पर जलवा दिखाते रहे तब तक उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता रहा। 2013 में रिटार्यर हुए डेविड को हाल ही में प्यूपिल मैग्जीन का सबसे सेक्सी मैन का अवॉर्ड हासिल किया है। 40 साल के डेविड 4 बच्चों हरपर, रोमियो, ब्रॉकलीन, क्रूज़ के पिता होने के वाबजूद भी सेक्स आईकॉन बने हुए है। बेकहम के पास 19 बड़ी ट्रॉफी हैं। बेकहम ने तीन वर्ल्डकप के दौरान भी अपनी बेहतरीन परफोर्मेंस दी।

डेवि़ड के पत्नी एक पोश एक फैशन डिजाइनर हैं। हाल ही डेविड की फैंस लिस्ट में लंदन हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन भी उनकी दीवानी हो गई हैं।

गौरतलब है कि दोनों बिजनेस पार्टनर हैं। इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं तो दूसरी ओर इस रिलेशनशिप से जेनिफर के पति जस्टिन थेरॉक्स खासे नाराज चल रहे हैं।

लेकिन जेनिफर की आखिर गलती क्या, जो दुनिया के सबसे सेक्सिट मैन की पार्टनर हो तो उस पर आखिरकार किसका दिल नहीं आएगा।