चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से सोमवार (14 नवंबर) को पहले संपर्क में कहा कि दोनों अहम शक्तियों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग ही ‘एकमात्र सही विकल्प’ है। गौरतलब है कि ट्रम्प ने अपने प्रचार अभियान में चीन पर अमेरिकी नौकरियां छीनने का आरोप लगाया था। ‘सरकारी सीसीटीवी’ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद शी ने पहली बार उन्हें फोन किया और उनकी चुनावी जीत पर उन्हें बधाई दी। शी ने कहा कि 37 वर्ष से अधिक के राजनयिक संबंधों में दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ मिला है।
चैनल ने खबर दी कि उन्होंने कहा कि ‘सहयोग एकमात्र सही विकल्प साबित हुआ है।’ उन्होंने साथ ही इस बात को दोहराया कि चीन अमेरिका के साथ संबंधों को काफी महत्व देता है और वह अमेरिका के साथ सहयोग का इच्छुक है।
ट्रम्प ने कहा कि वह अमेरिका-चीन संबंधों के बारे में सहमत हैं और आपसी लाभ की उम्मीद करते हैं। ट्रम्प ने भी संबंधों को मजबूत बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, ‘दोनों ने अच्छे कामकाजी संबंध बनाने और करीबी संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।’ इससे पहले, शी ने नौ नवंबर को ट्रम्प की जीत के बाद उन्हें जीत की बधाई दी थी और वैश्विक शांति एवं स्थिरता कायम रखने तथा बिना गतिरोध वाले बेहतर द्विपक्षीय संबंधों के लिए दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग का आह्वान किया था। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को कहा कि चीन ट्रम्प की जीत के बाद ‘नए शुरुआती बिन्दु’ पर अमेरिका के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने को तैयार है।

